A
Hindi News खेल क्रिकेट WI vs SA 2nd Test, Day 2 : दक्षिण अफ्रीका ने 298 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज को 149 रन पर समेटा

WI vs SA 2nd Test, Day 2 : दक्षिण अफ्रीका ने 298 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज को 149 रन पर समेटा

बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों की तूफानी गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपना पलड़ा भारी रखा।

WI vs SA 2nd Test, Day 2: South Africa bundle out West Indies for 149 after scoring 298 runs- India TV Hindi Image Source : YOUTUBE/CRICKET WEST INDIES WI vs SA 2nd Test, Day 2: South Africa bundle out West Indies for 149 after scoring 298 runs

ग्रोस आइलेट। बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों की तूफानी गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपना पलड़ा भारी रखा। कागिसो रबादा (24 रन पर दो विकेट), लुंगी एनगिडी (27 रन पर दो विकेट) और एनरिच नोर्टजे (41 रन पर एक विकेट) ने वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम को समेटा जबकि वियान मुल्डर ने सिर्फ एक रन पर तीन विकेट चटकाए जिससे वेस्टइंडीज की टीम दो सत्र में 149 रन पर सिमट गई। 

केशव महाराज ने भी 47 रन देकर दो विकेट हासिल किए। वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप ने 43 जबकि अंतिम बल्लेबज के रूप में पवेलियन लौटे जर्मेन ब्लैकवुड ने 49 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 298 रन बनाए थे जिससे टीम दूसरी पारी की शुरुआत 149 रन की बढ़त के साथ करेगी। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 218 रन से की। 

क्विंटन डिकॉक लगातार दूसरे शतक से चूक गए और 96 रन बनाने के बाद काइल मायर्स की गेंद पर होप को कैच दे बैठे। डिकॉक के बल्ले का किनारा लेने के बाद गेंद विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा के ग्लव्स से टकराकर पहली स्लिप में खड़े होप के पास पहुंची थी। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके मारे। 

डिकॉक ने पहले टेस्ट में नाबाद 141 रन बनाए थे। कागिसो रबादा ने अंत में 23 गेंद में 21 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 300 रन के करीब पहुंचाया। वेस्टइंडीज की ओर से मायर्स ने 28 रन देकर तीन जबकि केमार रोच ने 45 रन देकर तीन विकेट चटकाए। 

पहले टेस्ट में पारी के अंतर से जीत दर्ज करने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रही है। 

Latest Cricket News