A
Hindi News खेल क्रिकेट WI vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का एलान

WI vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का एलान

तीसरे टी-20 मैच के लिए वेस्टइंडीज ने अपने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। तीसरा टी-20 मैच 29 जून, मंगलवार को ग्रनेडा नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

West Indies vs South Africa, T20 matches, Kieron Pollard, Kagiso Rabada, Quinton de Kock, Temba Bavu- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@WINDIESCRICKET West Indies vs South Africa

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 13 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। सीरीज में अबतक कुल दो मैच खेले जा चुके है जिसमें से मेजबान वेस्टइंडीज ने पहले मैच में जीत दर्ज की थी जब दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीकी को जीत मिली थी। इस तरह सीरीज अभी एक-एक की बराबरी पर है।

वहीं तीसरे टी-20 मैच के लिए वेस्टइंडीज ने अपने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। तीसरा टी-20 मैच 29 जून, मंगलवार को ग्रनेडा नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।\

यह भी पढ़ें- यूएई में किया जाएगा टी-20 विश्व कप का आयोजन : BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए यह सीरीज टी-20 विश्व कप की तैयारी है। दो बार की यह विश्व चैंपियन टीम ने आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट से पहले घर और विदेशी दौरे को मिलाकर कुल 15 मुकाबले खेलने लक्ष्य का रखा और यह सीरीज भी उसी का हिस्सा है।

वेस्टइंडीज के मुख्य चयनकर्ता रॉजर हार्पर ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा, ''सीरीज के तीसरे मैच के लिए हमने टीम में बदलाव करने का फैसला नहीं लिया है। हम उसी टीम को बनाए रखने के लिए खुश है। हम खिलाड़ियों को एक और मौका देना चाहते हैं ताकि वह खुद को साबित कर सके की वह सब एक साथ मिलकर कितना अच्छा खेल सकते हैं।''

यह भी पढ़ें- अगले सीजन से IPL में दो नई फ्रेंचाइजों को किया जाएगा शामिल?

उन्होंने कहा, ''आगे आने वाले में समय में हमें और भी टी-20 सीरीज खेलने हैं। ऐसे में जो खिलाड़ी अभी बेंच पर उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। उन्हें मौका अवश्य मिलेगा।''

विंडीज टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबियन एलेन, ड्वेन ब्रावो, फिदेल एडवर्ड्स, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, जेसन होल्डर, एविन लुईस, ओबेद मैककॉय, आंद्रे रसेल, लेंडल सिमंस, केविन सिंक्लेयर।

 

Latest Cricket News