A
Hindi News खेल क्रिकेट विलियमसन को आउट करते ही पासा पलट गया: रविंद्र जडेजा

विलियमसन को आउट करते ही पासा पलट गया: रविंद्र जडेजा

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 5 विकेट लेकर भारत को पहली पारी में बढ़त दिलाने वाले बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने कहा कि सुबह के सेशन में रविचंद्रन अश्विन का केन विलियमसन को पवेलियन भेजना मेजबान टीम के लिए पासा पलटने वाला रहा।

Ravindra Jadeja | AP- India TV Hindi Ravindra Jadeja | AP

कानपुर: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 5 विकेट लेकर भारत को पहली पारी में बढ़त दिलाने वाले बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने कहा कि सुबह के सेशन में रविचंद्रन अश्विन का केन विलियमसन को पवेलियन भेजना मेजबान टीम के लिए पासा पलटने वाला रहा। अश्विन ने न्यूजीलैंड के कप्तान को बोल्ड किया जिससे एक विकेट पर 152 रन से आगे खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर शनिवार को तीसरे दिन लंच तक भारत ने पांच विकेट पर 238 रन कर दिया। 

खेल की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जडेजा ने दिन का खेल खत्म होेने के बाद कहा, ‘हमें पता है कि उनके बल्लेबाजी क्रम में केन काफी लंबे समय तक बल्लेबाजी कर सकते हैं। हमारी योजना उन्हें आउट करने की थी। हमें पता है कि बाकी बल्लेबाज लंबे समय तक नहीं टिक सकते। हमने सुबह के सेशन में 4 विकेट चटकाए जो पासा पलटने वाला रहा।’ विलियमसन जिस गेंद पर आउट हुए उसके बारे में पूछने पर जडेजा ने कहा, ‘यह अच्छी गेंद थी। यह बल्ले और पैड के बीच से निकली। यह शानदार गेंद थी।’ 

Indian Cricket Team Celebrating in Kanpur Test | PTI

दिन के खेल की शुरूआत से पहले जडेजा को कोच अनिल कुंबले से बात करते देखा गया। जडेजा ने कहा कि इस दिग्गज स्पिनर से उन्हें काफी टिप्स मिली जो दुनिया के तीसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज हैं। जडेजा ने कहा, ‘उन्होंने मुझे रफ स्थान पर गेंदबाजी करने और क्रीज में बाहर की तरफ से गेंद फेंकते हुए ऐंगल तलाशने को कहा। ऑफ स्टंप के बाद पैरों के काफी निशान थे। उन्होंने कहा कि इन निशान का बल्लेबाजों के दिमाग पर असर होगा।’ 

Kanpur Test Match | PTI

जडेजा और अश्विन शुक्रवार को एक साथ अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन इसके बाद बारिश हो गई। यह पूछने पर कि क्या उसी लय को हासिल करना मुश्किल था, उन्होंने कहा, ‘काफी कुछ नहीं बदला था। हमें पता था कि हमें एक विकेट चाहिए और इसके बाद दो से तीन विकेट जल्दी गिर सकते हैं। वह शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे और हमें पता था कि वे गलती करेंगे। हमने ऑफ स्टंप के बाहर से गेंदबाजी की, दबाव बनाया और अपनी रणनीति को अच्छी तरह लागू किया।’ 

न्यूजीलैंड के छह बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू आउट हुए। जडेजा ने कहा कि वे इस तरह की पिचों और हालात में खेलने के इतने आदी हैं कि घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उन्हें कुछ अलग नहीं सोचना पड़ता। उन्होंने कहा, ‘मैंने पिछले इतने सालों से इन पिचों पर खेल रहा हूं। अंडर 14, अंडर 16, अंडर 19 दिनों से मैं इसी तरह की पिचों पर और इन्हीं हालात में खेल रहा हूं। हम पूरी तरह से तैयार नहीं होने वाली पिचों पर भी खेले हैं जिससे आपको अनुभव मिलता है।’

Latest Cricket News