A
Hindi News खेल क्रिकेट टेस्ट सीरीज के बाद पता चलेगा कि विराट कोहली का काउंटी में ना खेलना सही था या गलत: एलेक स्टीवर्ट

टेस्ट सीरीज के बाद पता चलेगा कि विराट कोहली का काउंटी में ना खेलना सही था या गलत: एलेक स्टीवर्ट

विराट कोहली गर्दन की चोट के कारण काउंटी क्रिकेट में नहीं खेल सके थे।

<p>विराट कोहली Photo: Getty Images</p>- India TV Hindi विराट कोहली Photo: Getty Images

विराट कोहली आईपीएल के बाद गर्दन की चोट के कारण सरे के लिए काउंटी में नहीं खेल सके थे लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और काउंटी के क्रिकेट निदेशक एलेक स्टीवर्ट का कहना है कि आराम से भारतीय कप्तान को कितनी मदद मिली है इसका पता टेस्ट सीरीज के अंत में चलेगा। दिलचस्प बात है कि स्टीवर्ट ने कोहली को पहला काउंटी अनुबंध दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी जिसमें उन्हें मई और जून के दौरान तीन-चार दिवसीय मैच खेलने थे। लेकिन आईपीएल में गर्दन की चोट के कारण उन्हें आराम की सलाह दी गई जिससे कोहली सरे के लिए नहीं खेल सके। क्योंकि वो ब्रिटेन के ढाई महीने के व्यस्त दौरे के लिए तरोताजा रहना चाहते थे। 

स्टीवर्ट से जब ये पूछा गया कि काउंटी में नहीं खेलने से उन्हें टेस्ट मैचों में मदद मिलेगी या नहीं तो उन्होंने कहा, ‘‘विराट ने इंग्लैंड में कुछ सीमित टेस्ट मैच ही खेले हैं और उनका रिकॉर्ड भी इतना शानदार नहीं है जैसा कि दुनिया के दूसरे देशों में है। इसलिए वही जवाब दे सकते हैं कि इस आराम से उन्हें फायदा मिला है या नहीं और हम इस सीरीज के अंत में इसके बारे में जान पाएंगे।’’ 

स्टीवर्ट का मानना है कि अगर कोहली फिट होते और वो काउंटी में खेलते तो ये दोनों के लिए फायदेमंद रहता। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी कोहली से बात हुई थी, हमने उन्हें बताया कि हम उन्हें मई के महीने में सरे के लिए खिलाने के इच्छुक हैं और उन्होंने भी बताया कि वो भी यहां आना चाहते हैं। इससे सरे की मदद होती और निश्चित रूप से इससे विराट को भी फायदा मिलता। लेकिन हालात ऐसे हो गए थे क्योंकि गर्दन की चोट के कारण उन्हें अंतिम क्षणों में हटना पड़ा।’’ 

Latest Cricket News