A
Hindi News खेल क्रिकेट कोहली ने बताया, फिटनेस ने साथ दिया तो अभी इतने साल और खेलेंगे

कोहली ने बताया, फिटनेस ने साथ दिया तो अभी इतने साल और खेलेंगे

विराट कोहली ने बताया है कि अगर उनकी फिटनेस साथ देती है तो वह अगले कितने सालों तक क्रिकेट खेल सकते हैं...

Virat Kohli | AP Photo- India TV Hindi Virat Kohli | AP Photo

नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को उम्मीद जताई कि अभी उनके अंदर कम से कम 8 साल का क्रिकेट बचा है और अगर वे अपनी फिटनेस और कड़ी ट्रेनिंग कायम रखते हैं तो 10 साल तक खेल सकते हैं। कोहली ने पिछले कुछ समय में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए और कई अन्य रिकॉर्ड उनके निशाने पर हैं। अपनी बेहतरीन फिटनेस के लिए भी मशहूर कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ हाल में खत्म हुई वनडे सीरीज के दौरान 2 शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के 30 शतक की बराबरी करके महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 49 शतक के बाद सर्वाधिक शतक की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंचे।

इस साल 6 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 1,639 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले कोहली ने कहा, ‘लगातार प्रदर्शन में सुधार में कुछ भी छिपी हुई चीज नहीं है। काफी सारे लोगों को तो यह पता भी नहीं है कि हम रोजाना कितनी मेहनत करते हैं। मैंने कभी नहीं देखा कि थकान होने के बावजूद 70 प्रतिशत ट्रेनिंग करने के बाद कोई खिलाड़ी बीच में ही कह दे कि बस अब मेरा काम पूरा हो गया। हम काम पूरा करने के लिए पूरा जोर लगाते हैं। मैं भी यही करने की कोशिश करता हूं। मेरे अंदर प्रदर्शन की भूख कभी खत्म नहीं होती। मैं अंतिम समय तक प्रदर्शन करना चाहता हूं। मेरे अंदर 8 साल या अगर मैं कड़ी ट्रेनिंग करता हूं तो 10 साल का खेल बचा है। मैं रोज नई शुरुआत करता हूं और छोटी चीजें भी मेरे लिए काफी मायने रखती हैं।’

कोहली ने इस दौरान युवाओं को घर से बाहर निकलकर खेलने की सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘हमारे समय में गैजेट्स नहीं होते थे। आजकल तो लोग आईफोन और आईपैड पर व्यस्त हैं। हमारे समय में अगर किसी के पास अच्छा वीडियो गेम होता था तो हम उसके घर जाकर उसे खेलने का प्लान बनाते थे। मैंने अपना बचपन सड़क और मैदान पर अलग-अलग खेल खेलते हुए बिताया है और मैं युवाओं से अपील करूंगा कि वे भी बाहर जाकर खेलें और किसी ना किसी खेल से जुड़ने का प्रयास करें। ऐसे में हमारे पास खिलाड़ियों का पूल बढ़ेगा जिससे मदद मिलेगी।’

Latest Cricket News