A
Hindi News खेल क्रिकेट Big Bash League: हरमनप्रीत ने फिर किया सिडनी थंडर्स के साथ करार, नई टीम से खेलेंगी मंधाना

Big Bash League: हरमनप्रीत ने फिर किया सिडनी थंडर्स के साथ करार, नई टीम से खेलेंगी मंधाना

हरमनप्रीत ने पिछले सत्र में थंडर्स के लिये 12 मैचों में 296 रन बनाये थे। उनका स्ट्राइक रेट 117 और औसत 59.20 था और उन्हें टीम की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

Big Bash League: हरमनप्रीत ने फिर किया सिडनी थंडर्स के साथ करार, नई टीम से खेलेंगी मंधाना- India TV Hindi Image Source : PTI Big Bash League: हरमनप्रीत ने फिर किया सिडनी थंडर्स के साथ करार, नई टीम से खेलेंगी मंधाना  

नई दिल्ली। भारतीय टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला बिग बैश लीग के चौथे सत्र के लिये सिडनी थंडर्स के साथ और स्मृति मंधाना ने होबार्ट हरिकेंस के साथ करार किया है । 

हरमनप्रीत ने पिछले सत्र में थंडर्स के लिये 12 मैचों में 296 रन बनाये थे। उनका स्ट्राइक रेट 117 और औसत 59.20 था और उन्हें टीम की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
 
वहीं भारतीय टीम की उपकप्तान मंधाना के साथ हरिकेंस ने करार किया है। वह दूसरे सत्र में ब्रिसबेन हीट के लिये खेली थीं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 में वनडे में शतक बना चुकी स्मृति ने कहा, ‘‘मैने सुना है कि यह बेहतरीन टीम है और मुझे मैचों का बेताबी से इंतजार है।’’ 

हरिकेंस के कोच सलियान ब्रिग्स ने कहा, ‘‘मंधाना विश्व स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर चुकी है। पिछले सप्ताह भी उसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी पारी खेली।’’ 

Latest Cricket News