A
Hindi News खेल क्रिकेट Women's ODI World Cup 2020 : क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा महिला विश्व कप का फाइनल मैच

Women's ODI World Cup 2020 : क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा महिला विश्व कप का फाइनल मैच

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप सीईओ आंद्रिया नेलसन ने कहा,‘‘हम चाहते हैं कि सभी 31 मैच सर्वश्रेष्ठ मैदानों पर खेले जायें।’’

Women's ODI World Cup- India TV Hindi Image Source : TWITTER : @ICC Women's ODI World Cup 2020: Women's World Cup final match to be played in Christchurch 

आकलैंड। क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल पर अगले साल होने वाले महिला क्रिकेट वनडे विश्व कप का फाइनल खेला जायेगा। एक दिवसीय विश्व कप छह फरवरी से सात मार्च तक छह शहरों में खेला जायेगा। आकलैंड के अलावा वेलिंगटन, हैमिल्टन, टौरंगा, डुनेडिन और क्राइस्टचर्च में मैच होंगे।

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप सीईओ आंद्रिया नेलसन ने कहा,‘‘हम चाहते हैं कि सभी 31 मैच सर्वश्रेष्ठ मैदानों पर खेले जायें।’’ भारत की वनडे कप्तान मिताली राज ने कहा कि दुनिया भर में महिला क्रिकेट को लेकर रूचि बढना अच्छी बात है।

उन्होंने कहा,‘‘देश के लिये खेलने का अहसास हमेशा खास होता है। न्यूजीलैंड जैसे खूबसूरत देश में खेलने को लेकर हम सभी रोमांचित हैं।’’

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा,‘‘हम महिला क्रिकेट को बढावा देने के लिये प्रतिबद्ध हैं और यह उसी दिशा में एक प्रयास है।’’

Latest Cricket News