A
Hindi News खेल क्रिकेट Women's T20 WC : कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताई इस वजह से फाइनल मैच में भारतीय टीम को मिली हार

Women's T20 WC : कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताई इस वजह से फाइनल मैच में भारतीय टीम को मिली हार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टी-20 विश्व कप फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को मिली हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हमें शुरुआती कैच छोड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ा।

Harmanpreet Kaur, India vs Australia, T20 World Cup, ICC T20 World Cup 2020- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Harmanpreet Kaur

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहली बार पहुंची भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 85 रन से हार का सामना करना पड़ा। लीग स्टेज में अपने चारों मैच जीतने वाली भारतीय टीम फाइनल मैच में पूरी तरह से नाकाम साबित रही और ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 185 रनों के लक्ष्य के जवाब में पूरी टीम 99 रन पर ऑलआउट हो गई।

इस निराशाजनक हार के बाद टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, ''हमने लीग स्टेज में जिस तरह का प्रदर्शन किया वह शानदार था लेकिन फाइनल मैच में हम उस प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाए। आज के मैच में हमने कुछ महत्वपूर्ण कैच छोड़े जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा।''

उन्होने कहा, ''हमें खुद पर भरोसा रख कर लगातार सीखते रहना होगा। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में जिस तरह से हमने जीत दर्ज की थी उससे हमारा मनोबल काफी बढ़ा था।''

लीग स्टेज में शानदार गेंदबाजी पर भारतीय गेंदबाज फाइनल मैच में काफी मंहगे साबित रही और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे।

इस प्रदर्शन के बाद हरमनप्रीत ने कहा, ''हमने एक साथ काफी वक्त बिताया है लेकिन आज के मैच का नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा। हमें  लगातार कड़ी मेहनत करते रहना होगा। हम सही दिशा में हैं और साल दर साल अपने खेल में सुधार कर रहे हैं। हमें अपने खेल पर और ध्यान देना होगा हालांकि हम कभी-कभी अपना बेहतर नहीं दे पाते हैं।''

इसके अलावा उन्होंने कहा, ''यह साल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और आगामी महिला टी-20 चैलेंज में हम उम्मीद करते हैं कि अच्छा प्रदर्शन करेंगे।''

Latest Cricket News