A
Hindi News खेल क्रिकेट World Cup 2019: चोटिल हुआ ऑस्ट्रेलिया का ये धाकड़ बल्लेबाज, कोच समेत टीम मैनजमेंट सब परेशान

World Cup 2019: चोटिल हुआ ऑस्ट्रेलिया का ये धाकड़ बल्लेबाज, कोच समेत टीम मैनजमेंट सब परेशान

लैंगर अभी वॉर्नर की फिटनेस को लेकर काफी मेहनत कर रहे है लेकिन उन्होंने कहा कि अगर यह धाकड़ बल्लेबाज पूरी तरह फिट नहीं हुआ तो वह कोई रिस्क नहीं लेंगे।

डेविड वॉर्नर- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE डेविड वॉर्नर, सलामी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया 

ब्रिस्टल। ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर वर्तमान में जारी 2019 आईसीसी विश्व कप में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को लेकर कोई मौका नहीं लेना चाहते। उन्होंने कहा कि बायें हाथ का यह बल्लेबाज अगर पूरी तरह फिट हुआ तभी अफगानिस्तान के खिलाफ शनिवार को विश्व कप के उनके पहले मुकाबले में खेलेगा अन्यथा उसे आगे आने वाले मैचों के लिए आराम दिया जाएगा।

लैंगर अभी वॉर्नर की फिटनेस को लेकर काफी मेहनत कर रहे है लेकिन उन्होंने कहा कि अगर यह धाकड़ बल्लेबाज पूरी तरह फिट नहीं हुआ तो वह कोई रिस्क नहीं लेंगे। बता दें कि डेविड वॉर्नर की कमर की मांसपेशियों में चोट है। 

लैंगर ने कहा, ‘‘बुधवार को उनकी मांसपेशियों में सूजन था लेकिन वह मैच खेलना चाहते है। वह सभी 15 खिलाडियों की तरह मैदान में उतरना चाहते है।’’ 

इसके आगे लैंगर ने बताया, ‘‘ वह (वार्नर) काफी मेहनत कर रहे है, पूरी तरह से ऊर्जावान है। वह काफी हस रहे है जो अच्छी बात है। वह खेलना चाहते लेकिन हमें अभी यह सुनिश्चित करना है कि वह पूरी तरह फिट है।’’ 

वार्नर अगर फिट नहीं हुए तो शॉन मार्श और उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरूआत कर सकते है। हालाँकि मैच विश्व कप में हल्की मानी जा रही टीम अफगानिस्तान के खिलाफ है लेकिन ऑस्ट्रेलिया इसे बिलकुल हल्के में नहीं लेना चाहती है।

इतना ही नहीं वॉर्नर की चोट को भी टीम मैनजेमेंट काफी गंभीरता से से ले रहा है जिससे आगे आने वाले महत्वपूर्ण मुकाबलों में वो टीम के लिए उपयोगी साबित हो सके। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए बॉल टेम्परिंग से लौटे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर दोनों ट्रम्प कार्ड है। जिसका इस्तेमाल कर वो विश्व कप के ख़िताब को अपने पास ही रखना चाहेगी।

Latest Cricket News