A
Hindi News खेल क्रिकेट World Cup 2019: कप्तान के चोटिल होने पर इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, X-ray करवाने पहुंचे अस्पताल

World Cup 2019: कप्तान के चोटिल होने पर इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, X-ray करवाने पहुंचे अस्पताल

विश्व कप शुरु होने में बस अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में टीम के खिलाड़ियों को चोटिल होना टीम के लिए बड़ी सिरदर्दी बन रहा है। हाल ही में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन चोटिल हो गए हैं और उन्हें एक्स-रे के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

World Cup 2019: England Captain Eoin Morgan Injured In Practice Session Before Warm Up Match Against- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES World Cup 2019: England Captain Eoin Morgan Injured In Practice Session Before Warm Up Match Against Australia

विश्व कप शुरु होने में बस अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में टीम के खिलाड़ियों को चोटिल होना टीम के लिए बड़ी सिरदर्दी बन रहा है। हाल ही में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन चोटिल हो गए हैं और उन्हें एक्स-रे के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान मोर्गन की बाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई, ये चोट कितनी गंभीर है ये तो एक्सरे के बाद ही पता चल पाएंगे।

ईसीबी के एक संक्षिप्त बयान में कहा गया, “इयोन मोर्गन ने आज सुबह अपनी बाईं तर्जनी उंगली में चोट लगी। एहतियात के तौर पर उन्हें एक्स-रे के लिए अभ्यास के बाद अस्पताल जा रहे हैं।”

बता दें, इससे पहले अनाधिकारिक अभ्यास मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को भी चोट लगी थी और उन्हें भी अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन बाद में उन्हें फिट घोषित कर दिया गया।

विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है: इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, टॉम कुरेन, मोइन अली, जोफ्रा ऑर्चर, जॉनी बेयरस्टो, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड। 

Latest Cricket News