A
Hindi News खेल क्रिकेट World Cup 2019: आकड़ों के साथ इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की जाने संभावित 11, शतकवीर बल्लेबाज भी रचेगा इतिहास

World Cup 2019: आकड़ों के साथ इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की जाने संभावित 11, शतकवीर बल्लेबाज भी रचेगा इतिहास

विश्व कप के इतिहास में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने अभी तक सिर्फ 6 बार एक दूसरे का आमना-सामना किया है। जिसमें तीन बार इंग्लैंड ने तो तीन बार साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी है।

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE आईसीसी विश्व कप 2019 पहला मैच, इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका 

इंग्लैंड एंड वेल्स के समर में आज से क्रिकेट का महासंग्राम विश्व कप शुरू होने वाला है। जिसको लेकर दुनिया भर के फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। 2019 विश्व कप के पहले मैच में इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला जाएगा। जिसमें ख़ास बात ये है कि दोनों ही टीमें आज तक विश्व कप जीत का स्वाद नहीं चख पाई है। जिसके चलते इस बार इंग्लैंड अपने घर में विश्व कप जीत वनडे क्रिकेट की बादशाहत बरकरार रखना चाहेगी तो चोकर्स का ठप्पा हटाने के लिए साउथ अफ्रीका विश्व कप जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।

दोनों टीमों की बात करें तो इंग्लैंड की टीम में जेसन रॉय, जॉनी बेयरेस्टो, इयोन मोर्गन और जोस बटलर जैसे सितारों से सजी टीम साउथ अफ्रीका पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है। जबकि पिछले साल आईपीएल के सीजन 2018 के बाद अचानक क्रिकेट जगत से संन्यास लेने के कारण ए.बी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी की कमी साउथ अफ्रीका को महसूस होगी। वहीं, पहले मैच में उनके धाकड़ तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी अनफिट होने के कारण मौजूद नहीं रहेंगे। हालांकि दोनों टीमों के विश्व कप में आमने सामने वाले आकड़ों पर गौर किया जाए तो मुकाबला बराबरी का होने वाला है।
 
विश्व कप के इतिहास में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने अभी तक सिर्फ 6 बार एक दूसरे का आमना-सामना किया है। जिसमें तीन बार इंग्लैंड ने तो तीन बार साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने चार बार तो चेस करते हुए टीम ने दो बार बाजी मारी है। दोनों टीमों के 6 मैच में सबसे ज्यादा 127 रन इंग्लैंड के नील फेयर ब्रदर के नाम है। जबकि सबसे ज्यादा विकेट एलेन डोनाल्ड (6 विकेट) के नाम है। दोनों टीमों के किसी भी बल्लेबाज ने एक-दूसरे के खिलाफ विश्व कप में कभी शतक नहीं मारा है। जिस कारण आज इंग्लैंड की सपाट विकेट ये ख़ास रिकॉर्ड भी टूट सकता है।

इसके साथ ही अगर दोनों टीमों के प्लेयिंग 11 को बात करें तो इंग्लैंड की टीम ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। इसकी खासियत टीम में ऑल राउंडर्स की भरमार होना है। जबकि साउथ अफ्रीका के पास बल्लेबाजी में मध्यक्रम में इतना अनुभव मौजूद नहीं है।

इंग्लैंड की संभावित प्लेयिंग 11:- जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोइन अली, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद।

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेयिंग 11:- हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, आइडेन मार्कराम, फाफ डु प्लेसिस, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, एंडिले फेहलुकवेओ, कासिगो रबाडा, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर।

इंग्लैंड टीम:- जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मॉर्गन (c), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (w), मोइन अली, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, टॉम कुरेन, मार्क वुड, जेम्स विंस, लियाम डॉसन।

साउथ अफ्रीका टीम:- हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (w), फाफ डु प्लेसिस (c), रासी वैन डेर डूसन, जीन-पॉल ड्यूमिनी, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवे, ड्वाइट प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिदी, इमरान ताहिर, एडेन मार्कराम, टैबर मार्कराम, तबरेज, क्रिस मॉरिस।

Latest Cricket News