A
Hindi News खेल क्रिकेट बुमराह ने पढ़े धोनी की तारीफ में कसीदे, बोले- धोनी भाई ने क्रीज पर समय बिताकर शानदार पारी खेली

बुमराह ने पढ़े धोनी की तारीफ में कसीदे, बोले- धोनी भाई ने क्रीज पर समय बिताकर शानदार पारी खेली

गुरूवार को पूर्व कप्तान ने 61 गेंद में 56 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने अंतिम ओवर में 16 रन जुटाये जिससे भारतीय टीम 268 रन का स्कोर बनाने में सफल रही। 

बुमराह ने पढ़े धोनी की तारीफ में कसीदे, बोले- धोनी भाई ने क्रीज पर समय बिताकर शानदार पारी खेली- India TV Hindi Image Source : AP IMAGE बुमराह ने पढ़े धोनी की तारीफ में कसीदे, बोले- धोनी भाई ने क्रीज पर समय बिताकर शानदार पारी खेली

मैनचेस्टर। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व कप मैच में शानदार पारी खेली और इसके लिये क्रीज पर समय बिताकर उन्होंने सही किया। धोनी की रन बनाने की गति चर्चा का विषय बनी हुई है। गुरूवार को पूर्व कप्तान ने 61 गेंद में 56 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने अंतिम ओवर में 16 रन जुटाये जिससे भारतीय टीम 268 रन का स्कोर बनाने में सफल रही। 

बुमराह ने बीसीसीआई टीवी से कहा, ‘‘उन्होंने जो पारी खेली, वह बहुत शानदार थी। कभी कभार आपको लगता है कि वह धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन कभी कभार यह अहम होता कि वह समय लें जो उन्होंने किया।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘वह दबाव झेलते हैं। यह बेहतरीन पारी थी जिससे हम 268 रन बना सके जो इस पिच पर अच्छा स्कोर था। वह जानते थे कि बाद में ‘पिंच हिटर’ आयेंगे इसलिये वह क्रीज पर समय बिता सकते थे। युवा खिलाड़ी इस पारी से काफी सीख लेंगे।’’ 

बुमराह ने मैच में दो विकेट झटके और हैट्रिक से चूक गये। अपने प्रदर्शन के बारे में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज ने कहा, ‘‘केमार रोच को हैट्रिक गेंद फेंकते हुए मैं उम्मीद कर रहा था कि वह सोचेगा कि यह तेज यार्कर होगी। इसलिये मैंने सोचा कि मुझे धीमी गेंद फेंकनी चाहिए। मैंने ऐसा किया लेकिन वह इसे रोकने में सफल रहा। लेकिन खुश हूं कि मैं योजना का कार्यान्वयन कर सका।’’ 

Latest Cricket News