A
Hindi News खेल क्रिकेट विश्व कप 2019: भारतीय टीम के सहायक कोच संजय बांगड ने बताया कब लिया जाएगा शिखर धवन पर अंतिम फैसला

विश्व कप 2019: भारतीय टीम के सहायक कोच संजय बांगड ने बताया कब लिया जाएगा शिखर धवन पर अंतिम फैसला

भारत के सहायक कोच संजय बांगड ने बुधवार को कहा कि मौजूदा विश्व कप में शिखर धवन की उपलब्धता को लेकर फैसला 10-12 दिन बाद ही लिया जा सकेगा क्योंकि वह इतने अहम हैं कि एकबारगी उन्हें बाहर नहीं कहा जा सकता। 

शिखर धवन- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES शिखर धवन

नाटिंघम। भारत के सहायक कोच संजय बांगड ने बुधवार को कहा कि मौजूदा विश्व कप में शिखर धवन की उपलब्धता को लेकर फैसला 10-12 दिन बाद ही लिया जा सकेगा क्योंकि वह इतने अहम हैं कि एकबारगी उन्हें बाहर नहीं कहा जा सकता । धवन के बायें अंगूठे में हेयरलाइन फ्रेक्चर हो गया है और कवर के तौर पर ऋषभ पंत को भेजा जा रहा है । 

बांगड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले कहा,‘‘जहां तक शिखर का सवाल है तो हम उस पर नजर रखे हुए हैं । अभी उस पर फैसला लेने में 10 से 12 दिन लगेंगे।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘हम शिखर जैसे कीमती खिलाड़ी को चोट के कारण बाहर होते नहीं देखना चाहते।’’ 

धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरूवार को, पाकिस्तान के खिलाफ 16 जून को, अफगानिस्तान के खिलाफ 22 जून और वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 जून को नहीं खेल सकेंगे।
 
बांगड ने यह भी बताया कि पंत को बुला लिया गया है ताकि धवन के टूर्नामेंट से बाहर होने पर वह खेलने के लिये तैयार रहे। उन्होंने कहा,‘‘धवन की फिटनेस के आकलन में 10-12 दिन लगेंगे। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि विकल्प के तौर पर एक खिलाड़ी उपलब्ध रहे।’’ 

Latest Cricket News