A
Hindi News खेल क्रिकेट World Cup 2019: टीम को हमेशा से अपनी अनुभवी गेंदबाजी पर भरोसा था: थिसारा परेरा

World Cup 2019: टीम को हमेशा से अपनी अनुभवी गेंदबाजी पर भरोसा था: थिसारा परेरा

हरफनमौला थिसारा परेरा ने कहा कि उनकी टीम को हमेशा से अपनी अनुभवी गेंदबाजी ईकाई पर भरोसा था। श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर इस विश्व कप में पहली जीत दर्ज की।

<p>World Cup 2019: टीम को हमेशा से...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES World Cup 2019: टीम को हमेशा से अपनी अनुभवी गेंदबाजी पर भरोसा था: थिसारा परेरा

कार्डिफ। अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज नहीं चल सके लेकिन हरफनमौला थिसारा परेरा ने कहा कि उनकी टीम को हमेशा से अपनी अनुभवी गेंदबाजी ईकाई पर भरोसा था।

श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर इस विश्व कप में पहली जीत दर्ज की। इससे पहले उसे शुरूआती मैच में न्यूजीलैंड ने मात दी थी। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई श्रीलंका टीम सिर्फ 201 रन बना सकी। बाद में नुवान प्रदीप के चार और लसिथ मलिंगा के तीन विकेट की मदद से उसने जीत दर्ज की।

परेरा ने कहा, ‘‘हमें खुद पर भरोसा था और हमें पता था कि हमारे गेंदबाज कितने अनुभवी है। यही वजह है कि हम पांच तेज गेंदबाजों को लेकर उतरे थे।’’ 
उन्होंने कहा, ‘‘हमें विकेट लेने थे वरना हम हार जाते। हमने अपने बेसिक्स नहीं छोड़े और कुछ अतिरिक्त करने का प्रयास नहीं किया।’’

परेरा ने कहा, ‘‘बल्लेबाजी ईकाई के तौर पर हम नाकाम रहे क्योंकि अच्छी शुरूआत के बाद हमने पांच विकेट लगातार ही गंवा दिये। हमें बल्लेबाजी में अपनी कमजोरियों से उबरकर अगले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।’’

कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने कहा, ‘‘लंबे समय बाद हमें अच्छी शुरूआत मिली लेकिन बीच में विकेट गिरने से हम फिर बैकफुट पर आ गए। गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण शानदार रहा। हमारा अनुभव भी काम आया। हमें निश्चित तौर पर बल्लेबाजी पर मेहनत करनी होगी।’’ 

Latest Cricket News