A
Hindi News खेल क्रिकेट World Cup 2019: वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट कोहली, रचा इतिहास

World Cup 2019: वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट कोहली, रचा इतिहास

विराट ने पाकिस्तान के साथ यहां के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप मुकाबले के दौरान अपनी 57 (पारी अभी जारी है) रनों की पारी के दौरान ये मील का पत्थर छुआ।

विराट कोहली- India TV Hindi Image Source : AP विराट कोहली, कप्तान भारत 

मैनचेस्टर। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं। कोहली इस मुकाम पर सबसे तेजी से पहुंचने वाले बल्लेबाज हैं।

विराट ने पाकिस्तान के साथ यहां के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप मुकाबले के दौरान अपनी 57 (पारी अभी जारी है) रनों की पारी के दौरान ये मील का पत्थर छुआ।

अपना 230वां मैच खेल रहे विराट 11 हजार के क्लब में शामिल तीसरे भारतीय हैं। सचिन तेंदुलकर (463 मैच, 18426 रन) और सौरव गांगुली (308 मैच, 11221) ने वनडे में उनसे अधिक रन बनाए हैं। लेकिन कोहली ने इस सबको पीछे छोड़ते हुए सबसे कम 222 पारियों में 11 हजार रन बनाए। जबकि विश्व क्रिकेट में देखा जाए तो विराट 11 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले नौवें बल्लेबाज हैं।

वहीं मैच की बात करें तो भारत जैसे ही 300 के स्कोर के पार पहुंचा वैसे मैदान में बारिश आ गई। क्रीज पर कप्तान विराट कोहली 71 तो टीम इंडिया के 3D खिलाड़ी कहे जाने वाले विजय शंकर 6 गेंदों में 3 रन बनाकर नाबाद है। इससे पहले के.एल. राहुल के साथ ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा ने विश्व कप में लगातार दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने 140 रनों की दमदार पारी खेली। 

Latest Cricket News