A
Hindi News खेल क्रिकेट World Cup 2019 : धोनी के 'बलिदान बैज' को मिला भारतीय फैंस का सपोर्ट, ट्विटर पर ऐसा रहा लोगों का रिएक्शन

World Cup 2019 : धोनी के 'बलिदान बैज' को मिला भारतीय फैंस का सपोर्ट, ट्विटर पर ऐसा रहा लोगों का रिएक्शन

जब से आईसीसी ने धोनी के 'बलिदान बैज' को हटाने के लिए बीसीसीआई से अनुरोध किया है तब से भारतीय फैंस आईसीसी को ट्विटर पर जमकर तलाड़ लगा रहे हैं।

World Cup 2019 : धोनी के 'बलिदान बैज' को मिला भारतीय फैंस का सपोर्ट, ट्विटर पर ऐसा रहा लोगों का रिएक- India TV Hindi Image Source : AP World Cup 2019 : धोनी के 'बलिदान बैज' को मिला भारतीय फैंस का सपोर्ट, ट्विटर पर ऐसा रहा लोगों का रिएक्शन

इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी विश्व कप में भारत के पहले मैच में विकेट कीपर एमएस धोनी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विकेटकीपिंग दस्तानों पर भारतीय पैरा स्पेशल फोर्स के चिह्न् का इस्तेमाल करते देखा गया था। इसके बाद, आईसीसी ने बीसीसीआई से कहा था कि वह धोनी के दस्तानों पर से यह चिह्न् हटवाए। फिलहाल धोनी द्वारा सेना के इस विशेष लोगो के इस्तेमाल पर आईसीसी ने आपत्ति जाहिर की है जिसके बाद देशभर इसपर बहस शुरू हो गई है। ट्विटर से लेकर मीडिया तक में हर कोई तरह-तरह के बयान दे रहा है। हालांकि ट्विटर पर एमएस धोनी को भारतीय फैंस का जमकर समर्थन मिल रहा है। इस मुद्दे पर देश की दिग्गज खेल हस्तियों ने भी धोनी का समर्थन किया है। पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि हमें धोनी पर गर्व है और उन्हें सेना के बलिदान बैज वाले दस्तानों को पहनना जारी रखना चाहिए। उनके अलावा पहलवान सुशील कुमार ने भी समर्थन किया है। हॉकी के पूर्व कप्तान सरदार सिंह ने भी धोनी का समर्थन किया है। 

वहीं मुंबई में शुक्रवार को सीओए की बैठक में एक सदस्य ने कहा कि मंजूरी की मांग की गई है ताकि धोनी अपने दस्तानों को पहन सके। सदस्य ने आईएएनएस से कहा, "हां, हमें धोनी के चिह्न् को लेकर जारी विवाद के बारे में पता है, लेकिन इससे किसी प्रकार की राजनीतिक या धार्मिक संवेदनाएं नहीं जुड़ी हुई है और हमने आईसीसी से मांग की है कि धोनी को चिह्न् वाले दस्ताने पहनने की आज्ञा दी जाए।" आईसीसी के एक अधिकारी ने कहा कि परिषद को अगर बीसीसीआई यह समझाने में सफल हो पाता है कि 'बलिदान ब्रिगेड के चिह्न्' से किसी प्रकार की राजनीतिक या धार्मिक संवेदनाएं नहीं जुड़ी हुई है तो बोर्ड के अपील पर विचार किया जा सकता है। 

हालांकि जब से आईसीसी ने धोनी के 'बलिदान बैज' को हटाने के लिए बीसीसीआई से अनुरोध किया है तब से भारतीय फैंस आईसीसी को ट्विटर पर जमकर तलाड़ लगा रहे हैं। यही नहीं, लोग आईसीसी से धोनी के ग्लव्स के बजाए अंपायरिंग पर सुधार करने की सलाह रहे हैं। 

यहां पढ़िए लोगों का ट्विटर रिएक्शन

 

 

Latest Cricket News