A
Hindi News खेल क्रिकेट World Cup 2019: वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने दिया बड़ा बयान, 'विश्वकप में हासिल करना चाहते है विरासत'

World Cup 2019: वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने दिया बड़ा बयान, 'विश्वकप में हासिल करना चाहते है विरासत'

वेस्टइंडीज का विश्व कप में शानदार इतिहास रहा है। उसने पहले दो विश्व कप जीते जबकि तीसरे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई लेकिन इसके बाद वह लगातार इस टूर्नामेंट में संघर्ष करता रहा है।

जैसन होल्डर- India TV Hindi Image Source : AP जेसन होल्डर, कप्तान वेस्ट इंडीज  

ब्रिस्टल। वेस्टइंडीज की टीम से खोई प्रतिष्ठा हासिल करने की अपेक्षा की जा रही है लेकिन कप्तान जेसन होल्डर ने कहा कि आगामी विश्व कप ‘‘विरासत को फिर से तैयार करने का मामला है।’’ 

वेस्टइंडीज का विश्व कप में शानदार इतिहास रहा है। उसने पहले दो विश्व कप जीते जबकि तीसरे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई लेकिन इसके बाद वह लगातार इस टूर्नामेंट में संघर्ष करता रहा है। हाल में इंग्लैंड के खिलाफ कुछ जीत से उसका मनोबल बढ़ा है। 

होल्डर से पूछा गया कि क्या टीम पर खोई प्रतिष्ठा हासिल करने का दबाव है, उन्होंने कहा, ‘‘निजी तौर पर नहीं। यह हमारे लिये केवल अपनी खुद की विरासत को फिर से तैयार करने का मामला है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम निश्चित तौर पर अपने इतिहास को जानते हैं कि पूर्व में खिलाड़ियों ने क्या किया। हम इसे कदम दर कदम आगे बढ़ाएंगे, हम खुद पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाएंगे।’’ 

होल्डर ने कहा कि आंद्रे रसेल और क्रिस गेल जैसे बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी से मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ियों ने मेरे लिये काम आसान किया है। वे काफी सहयोग देते हैं। मैं उनके सहयोग के लिये आभार व्यक्त नहीं कर सकता। मैं जानता हूं कि उनका आगे भी मुझे सहयोग मिलता रहेगा।’’ 

होल्डर ने कहा, ‘‘हमारे लिये एक टीम के रूप में आगे बढ़ते रहना महत्वपूर्ण है। यह अपेक्षाकृत युवा टीम है और हमारे साथ एक या दो अनुभवी खिलाड़ी हैं। ये अच्छी टीम है।’’ 

उन्होंने मेजबान इंग्लैंड को खिताब का दावेदार बताया। होल्डर ने कहा, ‘‘इंग्लैंड अपने अच्छे प्रदर्शन से विश्व की नंबर एक टीम है। उसकी टीम अच्छा खेल रही है और उनसे काफी अपेक्षाएं की जा रही है। उन्हें घरेलू पिचों पर खेलने का भी फायदा मिलेगा। उन्हें दुनिया में नंबर एक होने का सम्मान मिला है। वैसे सभी टीमें बराबरी पर है। वे संतुलित हैं और कोई भी टीम किसी दिन किसी को भी हरा सकती है।’’

Latest Cricket News