A
Hindi News खेल क्रिकेट World Cup 2019: वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रेथवेट का बड़ा बयान, अगर जीतना है विश्वकप तो "यूनिवर्सल बॉस" को करना होगा फॉलो

World Cup 2019: वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रेथवेट का बड़ा बयान, अगर जीतना है विश्वकप तो "यूनिवर्सल बॉस" को करना होगा फॉलो

वेस्टइंडीज टीम विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज है जिसने अपने अंतिम अभ्यास मैच में 2015 विश्व कप फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड को 91 रन से हराकर अपने इरादे साफ़ कर दिए हैं।

कार्लोस ब्रेथवेट- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE कार्लोस ब्रेथवेट, ख़िलाड़ी वेस्टइंडीज 

ब्रिस्टल। कार्लोस ब्रेथवेट को लगता है कि उन्हें आईसीसी विश्व कप में फतह हासिल करनी है तो वेस्टइंडीज के उनके साथी खिलाड़ियों को ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल का अनुकरण करते हुए टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए। 

वेस्टइंडीज टीम विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज है जिसने मंगलवार को यहां अपने अंतिम अभ्यास मैच में 2015 विश्व कप फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड को 91 रन से हराकर अपने इरादे विश्व कप में सभी टीमों को दिखा दिए हैं। 

तीस साल के खिलाड़ी ने आईसीसी वेबसाइट पर कहा, ‘‘अगर हम अपनी विरासत तैयार कर सके तो यह शानदार होगा। निश्चित रूप से, क्रिस ने टेस्ट और वनडे प्रारूप में ऐसा किया है और फिर वह टी20 में ‘यूनिवर्स बॉस’ है। शाई होप जैसे खिलाड़ी क्रिस जितनी ही ऊंचाई तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम जीत सकते हैं तो हमें 75 और 79 दशक की टीम के तौर पर भी देखा जायेगा जैसे उन्हें नायकों की तरह देखा जाता है। हमें जिस तरह से खेलना है, अगर हम वैसे ही खेलते हैं तो हम टूर्नामेंट में काफी दूर तक पहुंच सकते हैं। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 40 वर्षों में विश्व कप जीतने का यह हमारे बेहतर मौकों में से एक होगा इसलिये यह समय कुछ कर दिखाने का है। अगर हम सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचते हैं तो हमारे पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने बूते जीता सकते हैं। ’’ 

बता दें कि इंग्लैंड एंड वेल्स की सरजमीं पर विश्वकप का शुभारंभ इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच मैच से 30 मई यानी आज से हो रहा है। जबकि वेस्ट इंडीज अपने अभियान की शुरुआत 1 जून यानी कल पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगा।

Latest Cricket News