A
Hindi News खेल क्रिकेट विश्व कप का फाइनल सबसे नाटकीय मुकाबला था जिससे क्रिकेट को मिला बढ़ावा - इयोन मोर्गन

विश्व कप का फाइनल सबसे नाटकीय मुकाबला था जिससे क्रिकेट को मिला बढ़ावा - इयोन मोर्गन

इयोन मोर्गन का मानना है कि 2019 विश्व कप का फाइनल ‘क्रिकेट का सबसे नाटकीय मैच’ था जिसने खेल को ‘उसके दायरे से आगे बढ़ाने’ में मदद की।

Eoin Morgan- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Eoin Morgan

नई दिल्ली| इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन का मानना है कि 2019 विश्व कप का फाइनल ‘क्रिकेट का सबसे नाटकीय मैच’ था जिसने खेल को ‘उसके दायरे से आगे बढ़ाने’ में मदद की। पिछले साल लार्ड्स में खेले गये एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया।

निर्धारित 50-50 ओवर के बाद सुपर ओवर में भी मैच टाई होने के बाद अधिक बाउंड्री लगाने के आधार पर इंग्लैंड चैम्पियन बना था। मोर्गन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, ‘‘ विश्व कप का फाइनल क्रिकेट का सबसे नाटकीय मुकाबला था और शायद सुर्खियों के मामले में यह अब तक खेला गया क्रिकेट का सबसे अच्छा मैच था।’’

इसी दिन लार्ड्स के मैदान से कुछ ही दूरी पर नोवाक जोकोविच ने विम्बलडन के बेहद ही रोमांचक मुकाबले में रोजर फेडरर को हराया था। यह टेनिस के इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे लंबा फाइनल मुकाबला था। मोर्गन ने कहा, ‘‘ उस दिन की शानदार बात यह थी कि उस दिन क्रिकेट के सबसे रोमांचक मुकाबले के साथ विम्बलडन का ऐतिहासिक फाइनल भी खेला गया था।’’

मोर्गन ने कहा, ‘‘ इसने क्रिकेट को उसके दायरे से आगे बढ़ने में मदद की जससे यह खेल नये दर्शकों तक पहुंचा। हमारी जीत ने इंग्लैंड में इस खेल के स्तर को इतना ऊंचा किया जितना हमने कभी नहीं देखा था।’’ 

Latest Cricket News