A
Hindi News खेल क्रिकेट आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के नाम से जाना जाएगा वर्ल्ड टी20, आईसीसी ने लिया बड़ा फैसला

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के नाम से जाना जाएगा वर्ल्ड टी20, आईसीसी ने लिया बड़ा फैसला

आईसीसी ने अपने बयान में साफ कर दिया है कि साल 2020 से वर्ल्ड टी20, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के नाम से जाना जाएगा।

West Indies are defending champions of T20 World Cup- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES West Indies are defending champions of T20 World Cup

दुनियाभर के खेल प्रेमी टी20 वर्ल्ड कप के नाम से कन्फ्यूज रहते हैं। आईसीसी इसे वर्ल्ड टी20 कहता था तो कई लोग इसे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के नाम से भी पुकारते थे। लेकिन अब आईसीसी ने बड़ा फैसला लेते हुए आईसीसी वर्ल्ड टी20 का नाम बदलकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप रख दिया है। साल 2020 में  ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप अब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के नाम से जाना जाएगा। दुनियाभर के कप्तानों ने आईसीसी के इस फैसले का स्वागत किया है।

Highlights

  • वर्ल्ड टी20 साल 2020 से आईसीसी टी20 वर्ल्ड के नाम से जाना जाएगा
  • आईसीसी ने बयान जारी कर नाम बदलने की जानकारी दी है
  • साल 2020 का टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने बयान देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है कि वो अगले साल महिला और पुरुष दोनों के टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा। फिंच ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के लिए ये एक बड़ा मौका है। विश्व कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना बड़ा मौका होता है।'

फिंच ने आगे कहा, 'साल 2015 में अपनी धरती पर विश्व कप जीतना बेहतरीन था। लेकिन अब हमारे पास दुनिया की सबसे बड़ी टीमों के खिलाफ अपनी ही मेजबानी में खेलने का मौका होगा। हालांकि हमें अभी इस टूर्नामेंट के लिए कड़ी तैयारी करनी है लेकिन हम ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के सामने इस चुनौती के लिए तैयार हैं।'

इस मौके पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए मैं बेहद उत्सुक हूं। टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा शिखर टी20 वर्ल्ड कप ही है। भारत ने पहली ही बार में इसे जीत लिया था और अब ऑस्ट्रेलिया में इस ट्रॉफी को उठाना वाकई बेहद खास होगा।'

आपको बता दें कि साल 2020 का आईसीसी टी20 वरिलिड कप ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाना है। ये पहला मौका होगा जब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा। इससे पहले कभी भी ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेला गया है।

Latest Cricket News