A
Hindi News खेल क्रिकेट ब्रिटेन की 'रेड लिस्ट' में भारत का नाम शामिल होने के बाद क्या रद्द हो जाएगा WTC फाइनल? आईसीसी ने दिया जवाब

ब्रिटेन की 'रेड लिस्ट' में भारत का नाम शामिल होने के बाद क्या रद्द हो जाएगा WTC फाइनल? आईसीसी ने दिया जवाब

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आश्वस्त किया है कि ब्रिटेन द्वारा भारत को ‘लाल सूची’ में डालने के बावजूद भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 जून को साउथम्पटन में शुरू होगा।

WTC final be canceled after India name is included in Britain's 'Red List'? ICC responded- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES WTC final be canceled after India name is included in Britain's 'Red List'? ICC responded

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आश्वस्त किया है कि ब्रिटेन द्वारा भारत को ‘लाल सूची’ में डालने के बावजूद भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 जून को साउथम्पटन में शुरू होगा। भारत को ‘लाल सूची’ में डालने का मतलब है कि देश से सभी यात्राओं पर पाबंदी लग गयी है। ब्रिटेन के नागरिकों को भी स्वदेश लौटने पर 10 दिन होटल में पृथकवास पर रहना होगा। ब्रिटेन ने यह कदम भारत में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के कारण उठाया है। 

आईसीसी को हालांकि विश्वास है कि वह जैव सुरक्षित वातावरण में डब्ल्यूटीसी फाइनल का आयोजन करने में सफल रहेगा। आईसीसी ने सोमवार की रात जारी बयान में कहा, ''ईसीबी (इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड) और अन्य सदस्यों ने दिखाया है कि हम महामारी के बीच कैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन कर सकते हैं और हमें विश्वास है कि हम आगे भी ऐसा करना जारी रख सकते हैं तथा डब्ल्यूटीसी फाइनल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ब्रिटेन में जून में आयोजित किया जाएगा।'' 

इसमें कहा गया है, ''हम अभी ब्रिटिश सरकार से 'लाल सूची' में डाले गये देशों पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चर्चा कर रहे हैं।'' 

इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सूत्रों ने पीटीआई भाषा से कहा कि अभी इस बारे में कुछ भी कहना असंभव है और बोर्ड को उम्मीद है जब टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिये जून के शुरू में ब्रिटेन की यात्रा करेगी तब तक भारत 'लाल सूची' में नहीं रहेगा। सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ''हम अभी नहीं जानते कि जून में स्थिति कैसी होगी।

यात्रा संबंधी दिशानिर्देश कोविड की स्थिति के अनुसार बदलते रहते हैं। भारतीय टीम जून में शुरू में जब ब्रिटेन के लिये रवाना होगी हो सकता है ​कि तब तक देश लाल सूची में नहीं रहे जिसमें 10 दिन के कड़े पृथकवास का प्रावधान है।'' उन्होंने कहा, ''लेकिन यदि इसकी आवश्यकता पड़ती है तो ऐसा किया जाएगा। वर्तमान की स्थिति में कुछ नहीं कहा जा सकता है।'' 

ब्रि​टेन में मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यदि इसकी जरूरत पड़ती है तो साउथम्पटन में रोज बाउल और उससे जुड़े होटल को 'लाल सूची' के देशों से आगमन के लिये मंजूरी मिल सकती है तथा वहां पिछले सत्र की तरह पूर्ण जैव सुरक्षित वातावरण तैयार किया जाएगा।

'गार्डियन' समाचार पत्र ने ईसीबी प्रवक्ता के हवाले से कहा है, ''हम अभी लाल सूची में दर्ज देशों के प्रभाव को लेकर सरकार से बातचीत कर रहे हैं। हमने साथ मिलकर काम करके​ दिखाया कि हम कैसे महामारी के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सफल आयोजन कर सकते हैं और उम्मीद है कि हम इस साल फिर से ऐसा करने में सफल रहेंगे।'' 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को भी जून में ब्रि​टेन का दौरा करना है जबकि पुरुष टीम को चार अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। यह भी देखना होगा कि भारत को 'लाल सूची' में डालने का अभी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल रहे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों पर कैसा असर पड़ता है। 

ये खिलाड़ी इन दोनों देशों के बीच दो जून से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये ब्रिटेन जाएंगे। आईपीएल का फाइनल 30 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारत में पिछले 24 घंटों में 2,59,170 मामले पाये गये। इससे देश में कोविड—19 मामलों की कुल संख्या 1.5 करोड़ की संख्या पार कर चुकी है।

Latest Cricket News