A
Hindi News खेल क्रिकेट डब्ल्यू वी रमन ने लगाया बड़ा आरोप, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ को पत्र लिखकर की शिकायत

डब्ल्यू वी रमन ने लगाया बड़ा आरोप, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ को पत्र लिखकर की शिकायत

एक हैरानी भरे फैसले में क्रिकेट सलाहकार समिति ने रमन की बजाय रमेश पोवार को महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच चुना। रमन के मार्गदर्शन में भारतीय टीम पिछले साल टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। 

WV Raman, Sourav Ganguly, Rahul Dravid, Sports, BCCI, India - India TV Hindi Image Source : GETTY WV Raman

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच पद से हटाये गए डब्ल्यू वी रमन ने आरोप लगाया कि उन्हें बदनाम करने के लिये अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से इस पर रोक लगाने का अनुरोध किया। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख राहुल द्रविड़ और गांगुली को भेजे पत्र में रमन ने लिखा कि बतौर कोच उनके नाकाबिल होने के अलावा किसी और कारणों से उनकी दावेदारी खारिज की गई है तो यह ‘ काफी चिंताजनक’ है। 

एक हैरानी भरे फैसले में क्रिकेट सलाहकार समिति ने रमन की बजाय रमेश पोवार को महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच चुना। रमन के मार्गदर्शन में भारतीय टीम पिछले साल टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। 

यह भी पढ़ें- कैमरन बैनक्रोफ्ट ने माना, 'साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉल टेम्परिंग के बारे में था उन्हें पता'

रमन ने पत्र में लिखा ,‘‘ मेरा मानना है कि मेरे काम करने के तौर तरीकों को लेकर आपको अलग अलग राय दी गई होगी । उनका मेरी दावेदारी पर कितना असर पड़ा , यह बात करना अब बेमानी है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ महत्वपूर्ण यह है कि कलंकित करने वाले इस अभियान ने कुछ बीसीसीआई अधिकारियों का अवांछित ध्यान खींचा है जिस पर स्थायी रोक लगाये जाने की जरूरत है। अगर आपको या किसी पदाधिकारी को सफाई देने की जरूरत है तो मैं इसके लिये तैयार हूं ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘अगर बतौर कोच मेरे नाकाबिल रहने के अलावा किसी और कारण से मेरी दावेदारी खारिज की गई तो उस फैसले पर कोई बहस नहीं हो सकती । लेकिन चिंताजनक यह है कि मेरी दावेदारी अन्य कारणों से खारिज की गई । रमन ने कहा ,‘‘खास तौर पर उन लोगों के आरोपों की वजह से जिनका फोकस भारतीय महिला टीम के कल्याण और देश के गौरव की बजाय अपने निजी लक्ष्य हासिल करने पर था ।’’ 

यह भी पढ़ें- लगातार चोट से परेशान हैरी गुर्ने ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

रमन ने अपने पत्र में किसी का नाम नहीं लिखा लेकिन समझा जा रहा है कि वह टीम में स्टार संस्कृति के बारे में लिख रहे थे ।उनका मानना हैकि इससे भलाई की बजाय बुरा अधिक हुआ है। उन्होंने कहा ,‘‘ अपने 20 साल के कोचिंग कैरियर में मैने हमेशा ऐसी टीम संस्कृति तैयार की है जिसमें टीम पहले आती है और कोई खिलाड़ी टीम या खेल से बड़ा नहीं है ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ अब समय आ गया है कि आप जैसे दो लीजैंड महिला क्रिकेट को बचायें क्योंकि ऐसा नहीं करने पर चीजें गलत दिशा में चली जायेंगी । मेरे पास महिला क्रिकेट की बेहतरी के लिये सुझाव है और अगर आप इच्छुक हों तो आपके साथ साझा करना चाहूंगा ।’’ 

Latest Cricket News