A
Hindi News खेल क्रिकेट Year Ender 2017: इन 5 बल्लेबाजों के नाम है साल की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड

Year Ender 2017: इन 5 बल्लेबाजों के नाम है साल की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने इस साल दोहरा शतक लगाकर तीसरी बार वनडे क्रिकेट में इस कारनामे को अंजाम दिया।

डेविड वॉर्नर, एविन...- India TV Hindi डेविड वॉर्नर, एविन लुईस, रोहित शर्मा, फैफ डू प्लेसी, मार्टिन गप्टिल

साल 2017 में क्रिकेट प्रेमियों को बल्लेबाजों के बल्ले से कई बड़ी पारियां देखने को मिलीं। बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। वनडे क्रिकेट की बात करें तो खेल के इस फॉर्मेट के लिए ये साल फिर से यादगार बन गया और इसकी वजह रहे टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा। रोहित शर्मा ने शानदार दोहरा शतक लगाकर तीसरी बार वनडे क्रिकेट में इस कारनामे को अंजाम दिया। रोहित के अलावा दुनिया का कोई भी बल्लेबाज 1 से ज्यादा दोहरे शतक नहीं लगा सका है। आइए आपको बताते हैं किन बल्लेबाजों के नाम रहा साल 2017 में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड।

रोहित शर्मा (208*): टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम इस साल की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड रहा। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 13 दिसंबर, 2017 को 153 गेंदों में नाबाद 208 रन ठोक डाले। रोहित के बल्ले से 13 चौके और 12 छक्के निकले। इस दोहरे शतक के साथ ही रोहित ने अपने दोहरे शतकों की संख्या 3 पहुंचा दी।

फैफ डू प्लेसी (185): साल की सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फैफ डू प्लेसी रहे। डू प्लेसी ने 7 फरवरी, 2017 को श्रीलंका के ही खिलाफ 141 गेंदों में 185 रन ठोक डाले। अपनी पारी में डू प्लेसी ने 16 चौके और 3 छक्के लगाए।

मार्टिन गप्टिल (180*): साल की सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में तीसरे नंबर पर कीवी टीम के ओपनर मार्टिन गप्टिल रहे। गप्टिल ने 1 मार्च, 2017 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी की। गप्टिल के बल्ले से 138 गेंदों में 180* रन निकले। अपनी पारी में गप्टिल ने 15 चौके और 11 छक्के लगाए। 

डेविड वॉर्नर (179): चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर रहे। वॉर्नर ने 26 जनवरी, 2017 को पाकिस्तान को अपने निशाने पर लिया और तूफानी पारी खेल डाली। वॉर्नर ने 128 गेंदों में 179 रन बनाए। वॉर्नर के बल्ले से 19 चौके और 5 छक्के निकले।

एविन लुईस (176*): साल की पांचवीं सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज एविन लुईस के नाम रहा। लुईस ने 27 सितंबर, 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ अपने बल्ले का दम दिकाया और इंग्लैंड टीम के होश उड़ा दिए। लुईस ने 130 गेंदों में नाबाद 176 रन बनाए। लुईस ने अपनी पारी में 17 चौके और 7 छक्के लगाए।

Latest Cricket News