A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL से पहले युजवेंद्र चहल ने दिया सरप्राइज, इस लड़की के साथ तय हुई शादी

IPL से पहले युजवेंद्र चहल ने दिया सरप्राइज, इस लड़की के साथ तय हुई शादी

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल का रिश्ता पक्का हो गया है। युजवेंद्र चहल ने अपने ट्विटर के जरिए अपनी शादी तय होने की जानकारी फैंस के साथ साझा की है।

<p>IPL से पहले युजवेंद्र...- India TV Hindi Image Source : TWITTER/YUZI_CHAHAL IPL से पहले युजवेंद्र चहल ने दिया सरप्राइज, इस लड़की के साथ तय हुई शादी

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल का रिश्ता पक्का हो गया है। युजवेंद्र चहल ने अपने ट्विटर के जरिए अपनी शादी तय होने की जानकारी फैंस के साथ साझा की है।चहल ने अपनी मंगेतर धनश्री वर्मा के साथ रोका सेरेमनी का फोटो ट्विटर पर शेयर किया है। इस फोटो के कैप्‍शन में चहल ने लिखा, "हमने अपने परिवार के साथ 'हां' कहा।'

चहल की मंगेतर धनश्री ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोका सेरेमनी की फोटो शेयर किया है जिस पर लोग दोनों को ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। धनश्री के इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक, वे एक कोरियाग्राफर और यूट्यूबर हैं। धनश्री को इंस्टाग्राम और यूट्यूब अकाउंट डांस के वीडियो से भरा पड़ा है और उन पर लाखों में व्यूज हैं।

आईपीएल 2020 से पहले चहल के लिए ये एक बड़ा खुशी का मौका है। आईपीएल का 13वां संस्करण इस बार कोरोना वायरस महामारी के चलते देश के बाहर UAE मे खेला जाएगा जिसमें युजवेंद्र चहल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की ओर से अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। IPL 2020 का आगाज 19 सितंबर से UAE में होगा और 10 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Latest Cricket News