A
Hindi News खेल क्रिकेट विश्व कप क्वॉलीफायर: जिम्बाब्वे ने 50 ओवरों में बना डाले 380 रन, रच दिया इतिहास

विश्व कप क्वॉलीफायर: जिम्बाब्वे ने 50 ओवरों में बना डाले 380 रन, रच दिया इतिहास

जिम्बाब्वे की टीम ने नेपाल को 381 का लक्ष्य दिया।

जिम्बाब्वे टीम- India TV Hindi जिम्बाब्वे टीम

विश्व कप क्वालीफायर के अपने पहले मैच में मेजबान जिम्बाब्वे की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और रनों का अंबार लगा दिया। नेपाल के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम ने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 380 रन बना डाले और नेपाल को 381 का लक्ष्य दिया। जिम्बाब्वे की तरफ से सिकंदर रजा ने सिर्फ 66 गेंदों में 123, ब्रैंडन टेलर ने 91 गेंदों में 100, सोलोमॉन मायर ने 41 गेंदों में 52 और सेफास जुवावो ने 23 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को जुवावो और मायर ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने तेज गति से रन बनाए और पहले विकेट के लिए 7.1 ओवरों में ही 77 रन जोड़ डाले। जुवावो (41) पहले विकेट के रूप में आउट हुए। इसके बाद जब टीम का स्कोर 108 रन हुआ तभी हैमिल्टन मसाकाजा (17) रन पर आउट हो गए। हालांकि टेलर और मायर ने रनरेट नीचे नहीं आने दिया और दोनों ने नेपाल के गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बनाए।

दोनों पर नेपाल का कोई भी गेंदबाज अपना असर नहीं छोड़ पा रहा था। देखते ही देखते दोनों ने अपने अर्धशतक भी पूरे कर लिए। इसी बीच मायर (52) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन टेलर ने पहले क्रेग एरविन (34) के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। इसके बाद सिकंदर रजा ने तो क्रीज पर उतरते ही तूफान सा ला दिया। रजा ने बेहद तेजी से बल्लेबाजी की और बेहतरीन बल्लेबाजी की।

टेलर और रजा ने अपने-अपने शतक पूरे किए। राजा ने सिर्फ 63 गेंदों में 123 रन ठोक डाले। वहीं टेलर 100 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में जिम्बाब्वे ने 50 ओवरों में 380 रन बनाए।

Latest Cricket News