A
Hindi News खेल क्रिकेट VIDEO: अभिषेक शर्मा ने लगाया ऐसा छक्का कि बदल गई गेंद की दशा, अंपायर को बदलनी पड़ी बॉल

VIDEO: अभिषेक शर्मा ने लगाया ऐसा छक्का कि बदल गई गेंद की दशा, अंपायर को बदलनी पड़ी बॉल

IND vs NZ: भारतीय टीम के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें टी20 मैच में भले ही सिर्फ 30 रन बनाने में कामयाब हो सके, लेकिन उन्होंने पारी की तीसरी गेंद पर ऐसा छक्का लगाया कि गेंद की दशा ही बदल गई।

Abhishek Sharma- India TV Hindi Image Source : PTI अभिषेक शर्मा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम के स्टेडियम में खेला जा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया के पास अपनी तैयारियों को परखने का ये आखिरी मौका है। वहीं टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पारी की तीसरी गेंद पर ऐसा छक्का लगा जिसे देख गेंदबाज तो हैरान रह ही गया तो वहीं अंपायर्स को गेंद भी बदलने का फैसला लेना पड़ा। इस मैच में अभिषेक शर्मा 30 रनों की पारी खेलने के बाद लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर बोल्ड हो गए।

अभिषेक के छक्के ने बदली गेंद की दशा

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा का बल्ले से बेहतरीन फॉर्म देखने को मिला, जिसमें उन्होंने 2 फिफ्टी भी लगाई। वहीं 5वें मुकाबले में जब भारतीय टीम की पारी का आगाज हुआ तो उसी के साथ पहली 2 गेंदों पर अभिषेक शर्मा कोई रन नहीं बना सके, इसके बाद उन्होंने तीसरी गेंद पर जो जैकब डफी ने फेंकी थी उसपर एक्सट्रा कवर की ऊपर से हवा में शॉट खेला जो सीधे छक्के के लिए चली गई। इसके बाद जब गेंद को वापस लाया गया तो उसका शेप यानी दशा बदल गई थी, जिसके चलते फील्ड अंपायर्स को पारी की तीसरी गेंद के बाद ही उसे बदलकर दूसरी बॉल मंगानी पड़ी। अभिषेक शर्मा के बल्ले से इस मैच में 30 रनों की पारी देखने को मिली, जिसमें वह चार चौके लगाने के साथ 2 छक्के भी लगाने में कामयाब रहे।

इस सीरीज में लगाए कुल 15 छक्के

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सभी की नजरें टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के फॉर्म पर थी, जिसमें उन्होंने बिल्कुल भी निराश नहीं किया। अभिषेक ने जहां तीसरे टी20 मैच में 14 गेंदों में अर्धशतकीय पारी देखने को मिली थी, तो वहीं उन्होंने इस सीरीज में कुल 5 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 45.50 के औसत से 182 रनों की पारी खेली, जिसमें 15 छक्के भी देखने को मिले। वहीं अभिषेक का स्ट्राइक रेट 249.32 का देखने को मिला।

ये भी पढ़ें

IND vs NZ: टॉस के समय प्लेइंग 11 में बदलाव भूले कप्तान सूर्या, संजू सैमसन को लेकर भी दिया ये जवाब

IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान की स्क्वाड में हुआ बड़ा बदलाव, ऑलराउंडर खिलाड़ी बना हिस्सा

Latest Cricket News