A
Hindi News खेल क्रिकेट अभिषेक शर्मा साउथ अफ्रीका सीरीज में कर सकते हैं बड़े कारनामा, इस मामले में बन जाएंगे नंबर 1

अभिषेक शर्मा साउथ अफ्रीका सीरीज में कर सकते हैं बड़े कारनामा, इस मामले में बन जाएंगे नंबर 1

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मैच 9 दिसंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज में अभिषेक शर्मा के पास एक बड़ा कारनामा करने का मौका होगा।

Abhishek Sharma- India TV Hindi Image Source : PTI अभिषेक शर्मा

टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। साल 2025 में उन्होंने इस फॉर्मेट में खूब रन बनाए हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज में भी टीम को उनसे काफी उम्मीदें हैं। इस सीरीज में अभिषेक शर्मा के पास बड़ा कारनामा करने का मौका होगा। अगर वह अपन शानदार फॉर्म को इस सीरीज में जारी रखते हैं तो वह इस साल टी-20 इंटरनेशनल में फुल मेंबर्स टीमों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में नंबर 1 पर पहुंच सकते हैं।

अभिषेक शर्मा बन सकते हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

साल 2025 में फुल मेंबर्स टीमों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो वहां जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट का नाम टॉप पर है। उन्होंने इस साल टी-20 इंटरनेशनल में 25 पारियों में 936 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट में अभिषेक शर्मा का नाम चौथे नंबर पर है। इस साल अभिषेक ने इस फॉर्मेट में 17 मैचों में 756 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर अभिषेक इन पांच मैचों की सीरीज में 181 रन बना लेते हैं तो वह इस साल टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अब वह इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर पाते हैं या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा।

इन प्लेयर्स ने भी साल 2025 में दिखाया है जलवा

साल 2025 में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर तंजीद हसन का नाम है। बांग्लादेश के इस खिलाड़ी ने इस साल अब तक 27 मैचों में 775 रन बनाए हैं। वहीं पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान ने इस साल टी-20 इंटरनेशनल में 26 मैचों में 771 रन बनाए हैं। उनका नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। वहीं पांचवें नंबर पर बांग्लादेश के लिटन दास का नाम है। उन्होंने इस साल 25 मैचों में 635 रन बनाए हैं।

टी-20 इंटरनेशनल में कैसे हैं अभिषेक शर्मा के आंकड़े

अभिषेक शर्मा की बात करें तो टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने अभी तक कुल 29 मैच खेले हैं और वहां उनके बल्ले से 37.48 के औसत से 1012 रन आए हैं। इस फॉर्मेट में अभिषेक के नाम दो शतक और 6 अर्धशतक दर्ज हैं। उन्होंने ये सभी रन 189.51 के स्ट्राइक रेट बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 135 रन का है। अभिषेक अभी तक भारत के लिए सिर्फ एक ही फॉर्मेट में डेब्यू कर पाए हैं।

यह भी पढ़ें

IND vs SA: हार्दिक पांड्या की वापसी पर कप्तान ने दिया बड़ा बयान, टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर कही ये बात

धमाकेदार सेंचुरी ठोकने वाला बल्लेबाज नहीं खेल पाएगा टी20 सीरीज, शुभमन गिल से कहीं बेहतर हैं आंकड़े

Latest Cricket News