भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है। दोनों प्लेयर्स चोट की वजह से पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे थे। गिल और हार्दिक इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके भारत की जीत में अहम भूमिका निभाना चाहेंगे। इस बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और उन्होंने हार्दिक पांड्या की वापसी को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि हार्दिक की वापसी से भारतीय टीम को क्या फायदा होने वाला है।
हार्दिक पांड्या की वापसी को लेकर सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा?
सूर्यकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मुझे लगता है कि आपने एशिया कप में भी देखा होगा जब हार्दिक नई गेंद से गेंदबाजी कर रहे थे तो उससे हमें प्लेइंग XI के लिए सही कॉम्बिनेशन बनाने में काफी मदद मिली। उन्होंने कहा वह टीम को विकल्प देने के साथ मजबूती प्रदान करते हैं। बड़े मैचों और आईसीसी टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन और भी शानदार रहता है। सूर्या ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि यह अनुभव बहुत मायने रखेगा। उनकी मौजूदगी निश्चित रूप से टीम को एक अच्छा संतुलन प्रदान करेगी।
गिल और हार्दिक सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं- सूर्या
गिल और हार्दिक को लेकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि दोनों ही खिलाड़ी सेलेक्शन के लिए पूरी तरह से फिट हैं। इस सीरीज के जरिए टीम इंडिया आगामी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी करेगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन पांच मैचों की सीरीज के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज खेलेगी और ये दोनों सीरीज टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से भारतीय टीम के लिए काफी अहम होने वाली है।
टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर भी सूर्या ने कही बड़ी बात
सूर्यकुमार ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर कहा कि इस टूर्नामेंट के लिए टीम की नींव बहुत पहले ही रख दी गई थी। उन्होंने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए हमारी तैयारी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के ठीक बाद शुरू हो गई थी। हम 2024 टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद से ही नई चीजें आजमा रहे हैं और सब कुछ हमारे पक्ष में काम कर रहा है। आपको बता दें कि भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 2024 टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।
(INPUT: PTI)
यह भी पढ़ें
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भारत के लिए किया टॉप, ये बल्लेबाज निकल गया सबसे आगे
ICC Rankings: T20 सीरीज से पहले कैसी है भारत और साउथ अफ्रीका की रैंकिंग, ये हैं टॉप 3 टीमें