A
Hindi News खेल क्रिकेट अफगानिस्तान को लगा तगड़ा झटका, तीसरे ODI से बाहर हुआ धाकड़ बल्लेबाज

अफगानिस्तान को लगा तगड़ा झटका, तीसरे ODI से बाहर हुआ धाकड़ बल्लेबाज

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की ODI सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के बीच अफगानिस्तान टीम को तगड़ा झटका लगा है।

Rahmat Shah- India TV Hindi Image Source : AP रहमत शाह

BAN vs AFG: बांग्लादेश के खिलाफ चल रही ODI सीरीज के निर्णायक तीसरे मुकाबले से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी बल्लेबाज रहमत शाह पिंडली में चोट (Calf injury) के कारण तीसरे ODI से बाहर हो गए हैं। दरअसल, ढाका में खेले गए दूसरे ODI के दौरान रहमत शाह को बल्लेबाजी करते हुए चोट लगी थी। दर्द के चलते उन्हें बीच पारी में रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। हालांकि, अफगानिस्तान ने जब नौवां विकेट गंवाया, तो रहमत ने साहस का परिचय देते हुए दोबारा मैदान पर वापसी की। लेकिन वे केवल एक गेंद का सामना कर पाए और दर्द के कारण दोबारा क्रीज पर टिक नहीं सके।

अफगानिस्तान टीम के फिजियो निर्मलन थनबलासिंगम तुरंत मैदान पर पहुंचे और रहमत को व्हीलचेयर की मदद से बाहर ले जाया गया। दर्शकों ने जब रहमत को दोबारा बल्लेबाजी के लिए आते देखा, तो स्टेडियम जोरदार तालियां गूंज उठी, लेकिन उनकी यह कोशिश ज्यादा देर तक जारी नहीं रह सकी। बांग्लादेश के गेंदबाज रिशाद हुसैन की एक गुगली उनके पेट पर लगी, जिसके बाद वे तुरंत गिर पड़े।

तीसरे ODI मैच से बाहर

फिजियो थनबलासिंगम ने बताया कि दुर्भाग्य से रहमत अपनी चोट के कारण अब सीरीज से बाहर हो गए हैं। कल उनकी स्कैनिंग की जाएगी, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें कुछ समय के लिए आराम की जरूरत होगी। रहमत शाह हाल ही में अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज बने जिन्होंने ODI में 4000 रन पूरे किए। उन्होंने सीरीज के पहले मैच में शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था।

अफगानिस्तान की नजरें क्लीन स्वीप पर

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच तीसरा और अंतिम ODI 14 अक्टूबर को अबू धाबी में खेला जाएगा। रहमत की गैरमौजूदगी अफगानिस्तान के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है, क्योंकि वे टीम की बल्लेबाजी लाइन-अप के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। अच्छी बात ये है कि अफगानिस्तान की टीम पहले ही ODI सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है।

जिम्बाब्वे का दौरा करेगी अफगान टीम

बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज के बाद अफगानिस्तान की टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है, जिसका 20 अक्टूबर से हरारे में आगाज होगा। इस टेस्ट मैच के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी।

 यह भी पढ़ें

बीच मैच में मैदान पर घटी ये बड़ी घटना, प्लेयर को स्ट्रेचर पर ले जाया गया बाहर

Women World Cup 2025: नैट सीवर ब्रंट ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, शतक लगाकर एक साथ तीन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

Latest Cricket News