A
Hindi News खेल क्रिकेट AFG vs PNG Live Updates ICC U19 World Cup 2022 लाइव स्कोर: अफगानिस्तान के सामने PNG की चुनौती, दोनों टीमों को पहली जीत की तलाश

AFG vs PNG Live Updates ICC U19 World Cup 2022 लाइव स्कोर: अफगानिस्तान के सामने PNG की चुनौती, दोनों टीमों को पहली जीत की तलाश

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का 13वां मैच अफगानिस्तान और पापुआ न्यू गिनी के बीच डिएगो मार्टिन स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स में खेला जा रहा है।

Afghanistan U19 vs Papua New Guinea U19, Live cricket match, Live score 13th Match Group C, AFG vs P- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@ACBOFFICIALS Afghanistan U19 vs Papua New Guinea U19, Live cricket match

Highlights

  • अफगानिस्तान और पापुआ न्यू गिनी के बीच आईसीसी अंडर 19 का 13वां मैच खेला जा रहा है
  • दोनों ही टीमें इस मैच के लिए डिएगो मार्टिन स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स में भिड़ रही है

आईसीसी अंडर 19 विश्व कप में आज का 13वां मैच अफगानिस्तान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें इस मैच के लिए डिएगो मार्टिन स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स में भिड़ रही है। अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रही है। वहीं न्यू गिनी का यह दूसरा मैच है। पहले मैच में न्यू गिनी को जिम्बाब्वे के खिलाफ 228 रनों से करारी का हार सामना करना पड़ा था।

वहीं अफगानिस्तान की टीम वीजा संबंधित दिक्कतों के कारण वेस्टइंडीज देरी से पहुंची थी जिसके कारण ग्रुप सी के शेड्यूल में कुछ बदलाव करने पड़े। यही कारण है अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रही है।

ऐसे में अफगानिस्तान और पापुआ न्यू गिनी के बीच मुकाबले जुड़ी हर पल के लाइव अपडेट से जुड़ी जानकारी आप इंडिया टीवी हिंदी स्पोर्ट्स के स्कोरकार्ड पर पा सकते हैं।

दोनों टीमों का स्क्वाड-

अफगानिस्तान-  सुलेमान सफी (कप्तान), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), एजाज अहमद आजाद, सुलेमान अरबजई, नूर अहमद, इजहारुलहक नवीद, बिलाल सईदी, अल्लाह नूर, बिलाल सामी, बिलाल अहमद, खैबर वाली, नंग्यालाई खान, अब्दुल हादी, एजाज अहमद अहमदजई, फैसल खान अहमदजई, खलील अहमद, मोहम्मदुल्ला नजीबुल्लाह, नवीद जादरान, शाहिदुल्ला हसनी।

पापुआ न्यू गिनी- बरनबास महा (कप्तान), पीटर करोहो (विकेटकीपर), रयान एनी, मैल्कम अपोरो, टौआ बो, जॉन कारिको, सिगो केली, करोहो केवौ, रसन केवौ, क्रिस्टोफर किलापत, जूनियर मोरिया, पैट्रिक नोउ, एयू ओरु, बोइओ रे, कटेनालकी सिंगी।

AFG vs PNG Live Cricket score

Latest Cricket News