A
Hindi News खेल क्रिकेट सनराइजर्स हैदराबाद की ताकत हुई दोगुनी, IPL 2023 के बीच में ही टीम से जुड़े ये 3 घातक खिलाड़ी

सनराइजर्स हैदराबाद की ताकत हुई दोगुनी, IPL 2023 के बीच में ही टीम से जुड़े ये 3 घातक खिलाड़ी

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। अब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में 3 स्टार खिलाड़ियों की एंट्री हुई है।

SRH Team - India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM SRH Team

Sunrisers Hyderabad: सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल 2023 में बेहतरीन शुरुआत नहीं हुई। टीम को अपने पहले ही मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 72 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। तब सनराइजर्स हैदराबाद की कमान भुवनेश्वर कुमार के हाथों में थी, लेकिन अब हैदराबाद की टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आईपीएल 2023 के बीच उसके तीन स्टार खिलाड़ी टीम से जुड़ गए हैं। 

शानदार फॉर्म में है ये खिलाड़ी 

सनराइजर्स हैदराबाद के नियमित कप्तान एडन मार्करम नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भाग ले रहे थे। इसी वजह से से वह आईपीएल 2023 में पहला मैच नहीं खेल पाए। वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में तूफानी 175 रनों की पारी खेली थी। लेकिन उनकी वापसी से सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी आक्रमण को मजबूत मिलेगी। उन्हें टीम के ट्रेनिंग कैंप में देखा गया है। 

इन खिलाड़ियों ने की वापसी 

एडन मार्करम के वापसी करते ही सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान की समस्या हल हो गई है। उनके वापसी की घोषणा फ्रेंचाइजी ने ट्विटर पर की है। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन और मार्को जेनसन भी टीम में शामिल हुए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2023 में अपना दूसरा मुकाबला 7 अप्रैल को केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। 

पिछले सीजन किया था खराब प्रदर्शन 

सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 का खिताब डेविड वॉर्नर की कप्तानी में जीता था, लेकिन पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। टीम ने 14 मैचों में से 6 मुकाबलों में ही जीत हासिल कर पाई थी। वहीं, 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस टीम के कमान एडन मार्करम के हाथों में है। 

Latest Cricket News