A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 क्रिकेट में इस धाकड़ खिलाड़ी ने पूरे किए 12000 रन, विराट कोहली हैं इतना पीछे

T20 क्रिकेट में इस धाकड़ खिलाड़ी ने पूरे किए 12000 रन, विराट कोहली हैं इतना पीछे

ILT20 लीग में एमआई एमिरेट्स की टीम ने डेजर्ट वाइपर्स को 30 रनों से हरा दिया। लेकिन मैच हारकर भी डेजर्ट वाइपर्स के एक खिलाड़ी ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।

Alex Hales And Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : TWITTER/GETTY Alex Hales And Virat Kohli

ILT20 लीग बहुत ही धमाकेदार अंदाज में खेली जा रही है। फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। एमआई एमिरेट्स की टीम ने डेजर्ट वाइपर्स की टीम को 30 रनों से हरा दिया। इस मैच में एमआई एमिरेट्स के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। लेकिन मैच हारकर भी डेजर्ड वाइपर्स के एक स्टार खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। 

इस खिलाड़ी ने किया कमाल 

डेजर्ट वाइपर्स की तरफ से एलेक्स हेल्स ने 6 रन बनाए। उन्होंने पहले ओवर में दो रन बनाए। इसके बाद दूसरे ओवर में उन्होंने चौका लगाया। मैच में 6 रन बनाते ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 12000 रन पूरे कर लिए हैं। वह टी20 क्रिकेट में बारह हजार से ज्यादा रन बनाने वाले कुल चौथे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले टी20 क्रिकेट में शोएब मलिक,  क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड 12000 रन पूरे कर चुके हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन क्रिस गेल ने बनाए हैं। उनके नाम 14562 रन दर्ज हैं। 

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट: 

क्रिस गेल- 14562 रन

शोएब मलिक- 13063 रन

कीरोन पोलार्ड- 12577 रन

एलेक्स हेल्स- 12002 रन

विराट कोहली- 11994 

विराट कोहली हैं इतना पीछे 

एलेक्स हेल्स ने टी20 क्रिकेट के 435 मैचों में  12002 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 6 शतक निकले हैं। 119 रन उनका सर्वश्रेष्ठ रहा है। वहीं भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में 11994 रन बनाए हैं। वह हेल्स से 8 रन पीछे हैं। कोहली टी20 क्रिकेट में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 

डेजर्ट वाइपर्स को मिली हार 

एमआई एमिरेट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए , जिसके जवाब में डेजर्ट वाइपर्स की टीम सिर्फ 158 रन ही बना पाई और मुकाबला 30 रनों से हार गई। एमआई एमिरेट्स के लिए कुसल परेरा ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए। अंबाती रायडू ने 44 रनों का योगदान दिया। कप्तान निकोलस पूरन ने सिर्फ 15 गेंदों में ही 39 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और चार छक्के शामिल थे। 

दूसरी तरफ डेजर्ट वाइपर्स की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब ओपनर रोहन मुस्तफा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद एलेक्स हेल्स भी 6 रन बना पाए। अली नसीर ने जरूर 63 रन बनाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। एमआई एमिरेट्स के लिए फजलहक फारुकी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। 

Latest Cricket News