A
Hindi News खेल क्रिकेट WTC फाइनल जीतते ही ऑस्ट्रेलियाई कोच का बड़ा खुलासा, ऐसे की 2 साल जीत की तैयारी

WTC फाइनल जीतते ही ऑस्ट्रेलियाई कोच का बड़ा खुलासा, ऐसे की 2 साल जीत की तैयारी

WTC Final 2023- India TV Hindi Image Source : PTI WTC Final 2023

WTC Final 2023: WTC फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 209 रनों से हरा दिया। इस मैच में चौथी पारी में टीम इंडिया को 444 रन बनाते थे, लेकिन भारतीय टीम सिर्फ 270 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम सभी आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन चुकी है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने WTC फाइनल जीत पर एक बड़ा बयान दिया है।

ऑस्ट्रेलियाई कोच ने दिया बड़ा बयान  

भारत के पिछले दौरे पर भले ही वे ‘आखिरी किला’ फतेह नहीं कर सके हों लेकिन आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का मानना है कि उपमहाद्वीप में खेलने का फायदा उन्हें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में मिला। पिछले चक्र में फाइनल में प्रवेश से चूकी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 209 रन से हराकर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल जीता। 

मैकडोनाल्ड ने कहा कि हमने उपमहाद्वीप में पाकिस्तान, श्रीलंका, भारत सभी से खेला। इस बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र पेचीदा था और उपमहाद्वीप में मिली जीत से हमें फायदा हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से हराया। इसके बाद श्रीलंका में सीरीज 1-1 से ड्रॉ खेली। भारत के खिलाफ सीरीज भले ही 1-0 से गंवा दी लेकिन इंदौर में तीसरा टेस्ट 9 विकेट से जीता। 

विदेश में किया अच्छा प्रदर्शन

मैकडोनाल्ड ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में हम काफी मजबूत हैं और लोग हमसे ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीतने की अपेक्षा करते हैं लेकिन पाकिस्तान, श्रीलंका और फिर इंदौर में टेस्ट जीतना हमारे लिए महत्वपूर्ण था। इससे हमने डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाई। अब फोकस एशेज सीरीज पर है जिसमें वे इंग्लैंड में 22 साल से नहीं जीत पाने का कलंक धोने उतरेंगे। कोच ने कहा कि अगले 24 घंटे में हमारा फोकस पहले एशेज टेस्ट पर रहेगा। हम डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने का जश्न मना चुके और अब पूरा ध्यान शुक्रवार से होने वाले पहले टेस्ट पर है। 

Latest Cricket News