सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में अभी ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिसमें 6 दिसंबर को मध्य प्रदेश और चंडीगढ़ के बीच ग्रुप-बी का मुकाबला जादवपुर यूनिवर्सिटी ग्राउंड पर खेला गया। इस मैच में मध्य प्रदेश टीम की तरफ से खेल रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अरशद खान का गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला जिसके दम पर उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बना दिया। अरशद ने अपने 4 ओवर्स में सिर्फ 9 रन देने के साथ 6 विकेट हासिल किए जिसके दम पर मध्य प्रदेश की टीम ने चंडीगढ़ को 20 ओवर्स में सिर्फ 134 रनों के स्कोर पर रोक दिया और बाद में इस मुकाबले को 7 विकेट से जीतने में भी कामयाब रही।
अरशद ने बनाया टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का नया रिकॉर्ड
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अरशद खान अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अरशद ने इस मामले में अर्जन नागवासवाला और टी. रवि तेजा के रिकॉर्ड को तोड़ने का काम किया जिन्होंने साल 2023 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक 13 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सर्विसेज की तरफ से खेलने वाले डीएस पूनिया का नाम है जिन्होंने 14 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे, जबकि चौथे नंबर पर बड़ौदा के स्वप्निल सिंह का नाम है जो 19 रन देकर 6 विकेट लेने में कामयाब हुए थे। अरशद खान ने चंडीगढ़ के खिलाफ मैच में अपने ओवर्स में 9 रन देने के साथ जहां 6 विकेट लिए तो वहीं वह एक मेडन ओवर भी फेंकने में कामयाब हुए।
जीत के साथ मध्य प्रदेश ने सुपर लीग स्टेज की तरफ बढ़ाए कदम
मध्य प्रदेश की टीम को इस मुकाबले में 135 रनों का टारगेट मिला था, जिसमें उनकी तरफ से हर्ष गवाली के नाबाद 74 रन और हरप्रीत सिंह भाटिया के 48 रनों की बदौलत वह इस मुकाबले को आसानी से अपने नाम करने में कामयाब रहे। मध्य प्रदेश ने इसी के साथ सुपर लीग स्टेज के लिए अपने कदम बढ़ा दिए हैं, लेकिन उनके लिए आखिरी मुकाबला भी काफी अहम है। मध्य प्रदेश की टीम अभी एलीट ग्रुप-बी की प्वाइंट्स टेबल में 6 मैचों के बाद चार में जीत और 2 हार के साथ दूसरे नंबर पर है, जिसमें उनका नेट रनरेट 1.212 का है। मध्य प्रदेश की टीम को अपना आखिरी मुकाबला जम्मू कश्मीर की टीम से 8 दिसंबर को होगा।
ये भी पढ़ें
जसप्रीत बुमराह पहले T20I में कर सकते हैं बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय
रोहित ने अब लिया यशस्वी को आड़े हाथ, बताया शतक को करीब देख कैसी थी उनकी हालत; देखें VIDEO
Latest Cricket News