भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच 9 दिसंबर को बाराबाती स्टेडियम, कटक में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। एक विकेट लेते ही वह टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे कर लेंगे। इसके साथ ही वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
जसप्रीत बुमराह हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि
बुमराह ने अभी तक खेले गए 80 टी-20 इंटरनेशनल मैच की 77 पारियों में 99 विकेट लिए हैं और भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। टी-20 इंटरनेशनल में जसप्रीत बुमराह को 100 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ 1 विकेट की जरूरत है। भारत के लिए अभी तक अर्शदीप सिंह ही टी-20 इंटरनेशनल में 100+ विकेट ले पाए हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में 105 विकेट दर्ज हैं। बुमराह भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे।
टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- 105- अर्शदीप सिंह
- 99- जसप्रीत बुमराह
- 98- हार्दिक पांड्या
- 96- युजवेंद्र चहल
- 90- भुवनेश्वर कुमार
वनडे सीरीज में नहीं खेले थे जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे। वहीं उन्हें तीन मैचों की वनडे सीरीज से आराम दिया गया था। अब टी-20 सीरीज के जरिए वह मैदान पर वापसी करेंगे। इस सीरीज में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है ये देखना दिलचस्प होगा। बुमराह इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे और वहां उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। बुमराह की बात करें तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 234 विकेट और वनडे में 149 विकेट अपने नाम किए हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर
यह भी पढ़ें
रोहित ने अब लिया यशस्वी को आड़े हाथ, बताया शतक को करीब देख कैसी थी उनकी हालत; देखें VIDEO