भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज को टीम इंडिया 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही। वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला विशाखापट्टनम के स्टेडियम में खेला गया जिसमें अफ्रीकी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 270 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी। इसके बाद टीम इंडिया ने इस टारगेट को सिर्फ 39.5 ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। भारतीय टीम की तरफ से तीसरे वनडे में यशस्वी जायसवाल के बल्ले से कमाल देखने को मिला जिसमें उन्होंने 116 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ वनडे करियर में अपना पहला शतक भी लगाया। वहीं अब उनकी इस पारी के बाद रोहित शर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह जायसवाल अपने शतक के करीब पहुंचने पर नर्वस हो गए थे।
रोहित का सामने आया मजाकिया रिएक्शन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में जब टीम इंडिया टारगेट का पीछा करने उतरी तो रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी की, जिससे मुकाबला उसी समय पूरी तरह से एकतरफा हो गया था। रोहित के बल्ले से इस मैच में 75 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली। वहीं मुकाबला खत्म होने के बाद जब टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स एक साथ खड़े हुए थे तो उसी दौरान का एक वीडियो अब बीसीसीआई की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है, जिसमें रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल खड़े हुए हैं और रोहित कह रहे हैं कि "पचास के बाद 70 तक ये तेज खेल रहा था, फिर जैसे ही 75 पर आया अरे भाई 100 दिख रहा है।" वहीं यशस्वी ने भी उनकी इस बात के बाद कहा कि "भईया बोले खेल पचास उसके बाद मार।"
यशस्वी शतक के साथ बने स्पेशल क्लब का हिस्सा
तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में यशस्वी जायसवाल को कप्तान शुभमन गिल के स्क्वाड में नहीं होने के चलते प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिला था, जिसमें शुरुआती 2 मैचों में वह इसका पूरा फायदा उठाने में कामयाब नहीं हो सके थे। वहीं तीसरे मैच में जायसवाल ने अपने चयन को शतकीय पारी के साथ सही साबित किया। जायसवाल अब इस शतक के साथ छठे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जो तीनों ही फॉर्मेट में शतकीय पारी खेलने में कामयाब हो सके हैं। उनसे पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और केएल राहुल इस कारनामे को करने में कामयाब हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें
अब इस टूर्नामेंट में खेलेंगे यशस्वी जायसवाल, ODI में पहला शतक जड़ने के बाद बनाया मन
'मोटा हो जाऊंगा', जायसवाल ने दिया केक, तो रोहित ने तुरंत खाने से किया मना; VIDEO हो रहा वायरल