जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबले तक सफर काफी शानदार देखने को मिला था, लेकिन अहम मैच में टीम इंडिया दबाव में पूरी तरह से बिखरते हुए नजर आई जिसमें उन्हें जर्मनी के खिलाफ मैच में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ बिल्कुल भी अपने फॉर्म में नहीं दिखाई दी और उन्हें 5-1 से एकतरफा हार मिली। अब टीम इंडिया 10 दिसंबर को जब टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा उस दिन कांस्य पदक मुकाबले के लिए अर्जेंटीना की टीम का सामना करने उतरेगी।
पहले ही हाफ में जर्मनी ने कर दिए थे, तीन गोल
जर्मनी की टीम का टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत के खिलाफ पूरी तरह से दबदबा देखने को मिला, जिसमें उन्होंने पहले हाफ का खेल खत्म होने पर तीन गोल कर दिए थे। इसकी सबसे बड़ी वजह टीम इंडिया का डिफेंस में काफी खराब प्रदर्शन करना था। जर्मनी के लिए लुकास कोसेल ने 14वें और 30वें मिनट में जहां दो गोल किए तो वहीं वेक्स टाइटस 15वें, जोनास वोन गरसम ने 40वें और बेन हासबाश ने 49वें मिनट में एक-एक गोल किया। इस मुकाबले में भारत की तरफ से सिर्फ गोल अनमोल इक्का ने खेल के 51वें मिनट में किया। ये जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप का ये 14वां संस्करण है, जिसमें से जर्मनी की टीम 10वीं बार फाइनल मैच में पहुंचने में कामयाब हो सकी है। वहीं उन्होंने इस खिताब को अब तक 7वीं बार अपने नाम भी किया है और अब उनके पास 8वीं बार ट्रॉफी जीतने का मौका है।
कांस्य पदक जीतने का अभी भी मौका बरकरार
भारतीय टीम जिन्होंने जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के खिताब को अब तक 2 बार अपने नाम किया है, वहीं उनके पास इस बार फाइनल मुकाबले से बाहर होने के बाद कांस्य पदक जीतने का मौका बरकरार है। इस मैच में टीम इंडिया का सामना अर्जेंटीना से होगा जिनको टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में स्पेन की टीम के खिलाफ 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच 10 दिसंबर को स्पेन और जर्मनी की टीम के बीच में चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
Sultan Azlan Shah Cup: भारत का खिताब जीतने का सपना टूटा, फाइनल में बेल्जियम ने 1-0 से दी मात
FIFA World Cup 2026 के लिए ग्रुप का किया गया ऐलान, जानें किस ग्रुप में है रोनाल्डो और मेसी की टीमें