Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. संतरे में ज्यादा विटामिन सी पाया जाता है या अमरूद में? डायटीशियन से जानें क्या है सही जवाब?

संतरे में ज्यादा विटामिन सी पाया जाता है या अमरूद में? डायटीशियन से जानें क्या है सही जवाब?

विटामिन सी हेल्दी शरीर के लिए बेहद ज़रूरी होता है। चलिए एक्सपर्ट से जानते हैं अमरूद या संतरे कौन से फल में विटामिन सी ज़्यादा होता है?

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Dec 07, 2025 07:52 pm IST, Updated : Dec 07, 2025 07:55 pm IST
अमरूद या संतरा- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH अमरूद या संतरा

सर्दियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता अक्सर कमजोर हो जाती है। ऐसे में अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए आपकी डाइट विटामिन C से भरपूर होना चाहिए। विटामिन सी के लिए लोग अक्सर संतरे को सबसे बड़ा सोर्स मानते है। लेकिन सच यह है कि संतरे से ज़्यादा विटामिन सी अमरूद में पाया जाता है। मैकक्योर हॉस्पिटल में न्यूट्रिशन और डाइटीशियन, सुख सबिया कहती हैं कि अमरूद, एक ट्रॉपिकल फल है, जिसमें विटामिन सी की मात्रा संतरे से कहीं ज़्यादा है। हालांकि, दोनों फलों में बहुत सारे ज़रूरी न्यूट्रिएंट्स होते हैं।

शरीर के लिए विटामिन सी क्यों है जरूरी?

विटामिन सी इम्यून सिस्टम को बढ़ाता है, स्किन की हेल्थ को बेहतर बनाता है और घाव भरने में मदद करता और आयरन के अवशोषण में मदद करता है। साथ ही यह एंटीऑक्सीडेंट के रूप में कोशिकाओं को नुकसान से बचाने का काम करता है

एक अमरूद और संतरा में कितना विटामिन होता है?

एक अमरूद में लगभग 228 mg विटामिन C होता है, जो रोज़ाना की बताई गई मात्रा से दो गुना से भी ज़्यादा है। एक मीडियम साइज़ के संतरे में लगभग 53 mg विटामिन C होता है जो रोज़ाना की बताई गई मात्रा का लगभग 59% है। इसलिए, ज़ाहिर है, विटामिन C कंटेंट के मामले में अमरूद चैंपियन है। सर्दियों में रोजाना एक अमरूद को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए। संतरा भी दिन में एक बार खाया जा सकता है, लेकिन विटामिन C के मामले में अमरूद कहीं ज्यादा प्रभावी है।

अमरूद के हेल्थ बेनिफिट्स

विटामिन C के अलावा, अमरूद दूसरे न्यूट्रिएंट्स से भी भरपूर होता है, जिससे कई तरह के हेल्थ बेनिफिट्स मिलते हैं। अमरूद में लाइकोपीन और फ्लेवोनॉयड्स भरपूर होते हैं जो ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और बीमारियों से बचाते हैं। अमरूद में हर 100g में 5.4g फाइबर होता है जो डाइजेशन में मदद करता है जिससे गट हेल्थ शांत रहती है। इस फल में पोटैशियम होता है जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है। अमरूद में ग्लाइसेमिक इंडेक्स और फाइबर की मात्रा कम होती है, जो इसे डायबिटीज वाले लोगों के लिए एक बढ़िया फल बनाता है

संतरे के हेल्थ बेनिफिट्स:

अमरूद में विटामिन C की मात्रा ज़्यादा होती है, लेकिन संतरा फिर भी एक बेहतरीन हेल्थ-बूस्टिंग फल है। संतरे में लगभग 86% पानी की मात्रा ज़्यादा होती है, जो इसे हाइड्रेटेड रखने के सबसे आसान तरीका है। संतरे में फ्लेवोनॉयड्स और पोटैशियम होते हैं, जो ब्लड प्रेशर को रेगुलेट करने और सूजन को कम करने में मदद करते हैं। 

कौन सा फल चुनना चाहिए?

विटामिन C के लिए अमरूद का चुनाव करना चाहिए। हालांकि, दोनों फलों को डाइट में शामिल करने पर उनके खास फायदे होते हैं। संतरे हाइड्रेट करने में मदद करते हैं, जबकि अमरूद में एक्स्ट्रा फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और इम्यून-बूस्टिंग पावर होती है। ऐसे में एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि इन दोनों ही फलों को अपनी डाइट में शामिल करना ताकि इनके अलग-अलग हेल्थ बेनिफिट्स मिलें। 

Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)

Latest Health News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। हेल्थ से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement