Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी, रोहित ने द्रविड़ को छोड़ा पीछे

भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी, रोहित ने द्रविड़ को छोड़ा पीछे

Hitesh Jha Written By: Hitesh Jha Published : Dec 06, 2025 06:19 pm IST, Updated : Dec 06, 2025 06:19 pm IST
  • भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 664 मैच खेले थे और इस दौरान उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 34357 रन बनाए थे। उन्होंने ये सभी रन 48.52 के औसत से बनाए हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने बॉलिंग में भी 201 विकेट लिए थे। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।
    Image Source : X@ICC
    भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 664 मैच खेले थे और इस दौरान उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 34357 रन बनाए थे। उन्होंने ये सभी रन 48.52 के औसत से बनाए हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने बॉलिंग में भी 201 विकेट लिए थे। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।
  • विराट कोहली भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। तीनों फॉर्मेट को मिलाकर वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 556 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 27910 रन आए हैं। विराट टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं और अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आते हैं। वह तीनों फॉर्मेट को मिलाकर अब तक 84 शतक लगा चुके हैं।
    Image Source : AP
    विराट कोहली भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। तीनों फॉर्मेट को मिलाकर वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 556 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 27910 रन आए हैं। विराट टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं और अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आते हैं। वह तीनों फॉर्मेट को मिलाकर अब तक 84 शतक लगा चुके हैं।
  • भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। इंटरनेशनल क्रिकेट में एमएस धोनी ने अपने करियर में कुल 535 मैच खेले थे और इस दौरान वह 44.74 के औसत से 17092 रन बनाने में कामयाब रहे थे। वह भारत के लिए तीन ICC ट्रॉफी जीतने वाले पहले कप्तान हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके बल्ले से 15 शतक आए हैं।
    Image Source : X@ICC
    भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। इंटरनेशनल क्रिकेट में एमएस धोनी ने अपने करियर में कुल 535 मैच खेले थे और इस दौरान वह 44.74 के औसत से 17092 रन बनाने में कामयाब रहे थे। वह भारत के लिए तीन ICC ट्रॉफी जीतने वाले पहले कप्तान हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके बल्ले से 15 शतक आए हैं।
  • भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है। रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 505 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान हिटमैन के बल्ले से 42.40 के औसत से 19973 रन आए हैं। हिटमैन के नाम वनडे क्रिकेट में तीन दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसके साथ ही वह तीनों फॉर्मेट को मिलाकर अब तक 50 शतक लगा चुके हैं। रोहित भी अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेलते हैं, उन्होंने टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है।
    Image Source : AP
    भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है। रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 505 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान हिटमैन के बल्ले से 42.40 के औसत से 19973 रन आए हैं। हिटमैन के नाम वनडे क्रिकेट में तीन दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसके साथ ही वह तीनों फॉर्मेट को मिलाकर अब तक 50 शतक लगा चुके हैं। रोहित भी अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेलते हैं, उन्होंने टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है।
  • राहुल द्रविड़ 504 इंटरनेशनल मैच के साथ इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रियक्त में 45.57 के औसत से 24064 रन बनाए थे। तीनों फॉर्मेट को मिलाकर वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 48 शतक लगाने में कमायाब रहे थे। राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच भी रह चुके हैं और उनके अंडर में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था।
    Image Source : PTI
    राहुल द्रविड़ 504 इंटरनेशनल मैच के साथ इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रियक्त में 45.57 के औसत से 24064 रन बनाए थे। तीनों फॉर्मेट को मिलाकर वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 48 शतक लगाने में कमायाब रहे थे। राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच भी रह चुके हैं और उनके अंडर में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था।