ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में अब तक ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने गेंद और बल्ले दोनों के साथ शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट हॉल अपने नाम किया, साथ ही बल्ले से कमाल का खेल दिखाते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। वह अब टेस्ट क्रिकेट में नंबर 9 पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
मिचेल स्टार्क ने तोड़ा स्टुअर्ट ब्रॉड का रिकॉर्ड
मिचेल स्टार्क ने गाबा टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्ले से शानदार खेल दिखाते हुए 141 गेंद पर 77 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके लगाए। इस पारी के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड को पीछे छोड़ते हुए स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में 9 नंबर पर बैटिंग करते हुए 64 मैचों में 1408 रन बनाए हैं। वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड ने 67 मैचों में 1389 रन बनाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टिम साउदी का नाम है। उन्होंने 66 मैचों में 1245 रन बनाए थे।
इस खास लिस्ट में शामिल हुआ स्टार्क का नाम
अपनी इस पारी के दौरान स्टार्क ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के पहले और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने एक डे-नाइट टेस्ट में पचास या उससे ज्यादा रन और पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इससे पहले श्रीलंका के दिलरुवान परेरा और वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर ने पिंक बॉल टेस्ट में यह कारनामा किया था। अब स्टार्क का नाम इस लिस्ट में शामिल हो गया है।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 511 रन
आपको बता दें कि 12 साल बाद ऐसा हुआ जब एक ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ने एशेज सीरीज के एक टेस्ट मैच में अर्धशतक जड़ने के साथ पारी में 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किया है। इससे पहले 2013 में इसी मैदान पर मिचेल जॉनसन ने बल्लेबाजी में 64 रन बनाए थे और गेंदबाजी में 42 रन देकर 5 विकेट लिए थे। स्टार्क के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। पहली पारी में इंग्लैंड को 334 रन पर ऑलआउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 511 रन का विशाल स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया के किसी बल्लेबाज ने इस पारी में शतक नहीं लगाया।
ये भी पढ़ें
आखिरकार भारत ने इतने ODI मैचों के बाद जीता टॉस, कप्तान केएल ने खुश होकर कही ऐसी बात
सूर्यकुमार यादव को मिल गई नंबर-1 की कुर्सी, T20 क्रिकेट में तोड़ डाला बड़ा कीर्तिमान