-
Image Source : Instagram/@ssarakhan
'बिदाई' फेम सारा खान ने 2 महीने पहले ही 'रामायण' फेम सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक से अपने रिश्ते का खुलासा किया था। कपल ने कोर्ट मैरिज के बाद फैंस के साथ ये गुड न्यूज साझा की और अब दोनों ने दो रीति-रिवाज के साथ फिर शादी की है।
-
Image Source : Instagram/@ssarakhan
सारा खान और कृष पाठक ने कोर्ट मैरिज के बाद ऐलान किया था कि दोनों जल्दी ही ग्रैंड वेडिंग करेंगे और अब आखिरकार वो दिन आही गया है, जब दोनों ने धूम-धड़ाके के साथ एक-दूसरे का जन्म भर के लिए हाथ थाम लिया है। कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग फोटोज शेयर करते हुए ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है।
-
Image Source : Instagram/@ssarakhan
5 दिसंबर को सारा खान और कृष पाठक शादी के बंधन में बंधे और दोनों ने दो रीति-रिवाज से शादी की। दोनों ने सारा खान के मजहब को ध्यान में रखते हुए पहले निकाह किया और फिर हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी की और सात फेरे लेकर जन्म भर के रिश्ते में बंध गए।
-
Image Source : Instagram/@ssarakhan
सारा ने दोनों रीति-रिवाज से शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें से एक में वह आइवरी आउटफिट में दिखाई दे रही हैं और दूसरी में लाल रंग के जोड़े में नजर आ रही हैं। पहाड़ी नथ, गुलुबंद में वह कमाल की लग रही हैं शादी के बाद दोनों ने स्टेज पर रोमांटिक अंदाज में डांस भी किया और इस दौरान सारा के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी।
-
Image Source : Instagram/@ssarakhan
अब सारा और कृष के वेडिंग फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, जिन पर कमेंट करते हुए यूजर दोनों को बधाई दे रहे हैं। कई सेलिब्रिटी भी सारा और कृष की शादी में पहुंचे थे, जिन्होंने सोशल मीडिया पर कपल के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें मुबारकबाद दी है।
-
Image Source : Instagram/@ssarakhan
शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा- 'क़ुबूल है से सात फेरे तक... हमारे प्यार ने अपनी कहानी खुद लिखी, और हमारी दोनों दुनियाओं ने हां कह दी।' इसी के साथ उन्होंने रेड हार्ट इमोजी पोस्ट करते हुए कृष को लेकर अपना प्यार जाहिर किया है।
-
Image Source : Instagram/@ssarakhan
बता दें, ये सारा खान की दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने एक्टर अली मर्चेंट के साथ शादी की थी। दोनों ने रियेलिटी शो बिग बॉस में शादी की थी, लेकिन 1 ही साल में दोनों का रिश्ता टूट गया। सारा ने अली पर उन्हें धोखा देने सहित कई आरोप लगाए थे।