Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA: क्विंटन डी कॉक ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, टीम इंडिया के खिलाफ ये कमाल करने वाले बने पहले अफ्रीकी खिलाड़ी

IND vs SA: क्विंटन डी कॉक ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, टीम इंडिया के खिलाफ ये कमाल करने वाले बने पहले अफ्रीकी खिलाड़ी

IND vs SA: भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीकी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के बल्ले से 106 रनों की शानदार शतकीय पारी देखने को मिली जिसके दम पर वह एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल करने में कामयाब रहे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 06, 2025 04:00 pm IST, Updated : Dec 06, 2025 04:00 pm IST
Quinton de Kock- India TV Hindi
Image Source : PTI क्विंटन डी कॉक

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला विशाखापट्टनम के स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। वहीं साउथ अफ्रीका की तरफ से ओपनिंग में उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के बल्ले से शानदार शतकीय पारी इस मुकाबले में देखने को मिली, जिसके साथ ही वह एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल करने में कामयाब हो गए।

भारत के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बने अफ्रीकी खिलाड़ी

क्विंटन डी कॉक का बल्ला इस वनडे सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में खामोश ही दिखा था, जिसके बाद तीसरे मुकाबले में उनसे सभी को बड़ी पारी की उम्मीद थी। डी कॉक ने भी विशाखापट्टनम के मैदान पर अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता, जिसमें उन्होंने अपने वनडे करियर का 23वां शतक लगाने के साथ एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली। क्विंटन डी कॉक अब वनडे में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा शतकीय पारियां खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, जिसमें उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ा है। क्विंटन डी कॉक का टीम इंडिया के खिलाफ वनडे में ये 7वां शतक है। इसके अलावा वह वर्ल्ड क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। इस मामले में डी कॉक ने एडम गिलक्रिस्ट और कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा है। गिलक्रिस्ट ने जहां श्रीलंका की टीम के खिलाफ वनडे में 6 शतकीय पारियां खेली थी तो वहीं कुमार संगकारा ने भारतीय टीम के खिलाफ 6 शतक वनडे में लगाए थे।

डी कॉक ने की विराट कोहली की बराबरी

क्विंटन डी कॉक अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर विराट कोहली के साथ पहुंच गए हैं। कोहली ने भी अफ्रीका के खिलाफ वनडे में अब तक 7 शतकीय पारियां खेली हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर भी सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में डी कॉक अब कुमार संगकारा के साथ 23 शतकीय पारियों के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। इसके अलावा एबी डिविलियर्स के बाद क्विंटन डी कॉक सिर्फ दूसरे ऐसे साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी हैं जो भारत में वनडे फॉर्मेट में 1000 से अधिक रन बनाने में कामयाब हो सके हैं।

ये भी पढ़ें

आखिरकार भारत ने इतने ODI मैचों के बाद जीता टॉस, कप्तान केएल ने खुश होकर कही ऐसी बात

सूर्यकुमार यादव को मिल गई नंबर-1 की कुर्सी, T20 क्रिकेट में तोड़ डाला बड़ा कीर्तिमान

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement