Who is the Owner of IndiGo: देशभर में इंडिगो का संकट गहराता जा रहा है। आज लगातार 5वें दिन भी इंडिगो की सैंकड़ों फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं और न जाने कितनी उड़ानें देरी से चल रही हैं। इंडिगो द्वारा कैंसिल की जा रही फ्लाइट्स की वजह से यात्रियों का गु्स्सा बढ़ता जा रहा है और अब उनके सब्र का बांध टूट चुका है। बताते चलें कि राहुल भाटिया इंडिगो के को-फाउंडर हैं, जो एयरलाइन की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन में ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं। 1989 में शुरू हुई इस कंपनी का मुख्य बिजनेस एयर ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट है। राहुल ने राकेश गंगवाल के साथ मिलकर कंपनी की स्थापना की थी।
इंडिगो ने 2006 में शुरू किया था बिजनेस
इंडिगो ने एक कमर्शियल एयरलाइन कंपनी के रूप में साल 2006 में बिजनेस शुरू किया था। राहुल भाटिया इंटरग्लोब एविएशन में ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। इंडिगो की पेरेंट कंपनी- इंटरग्लोब एविएशन साल 2015 में भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। इंटरग्लोब एविएशन, मार्केट कैप और मार्केट शेयर के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कैरियर कंपनी है। 5 दिसंबर, 2025 के BSE प्रमोटर स्टेकहोल्डिंग डेटा के अनुसार, राहुल भाटिया इंडिगो की पेरेंट कंपनी, इंटरग्लोब एविएशन के प्रमोटर हैं और इनके पास कंपनी में 0.01 प्रतिशत यानी 40,000 शेयरों की हिस्सेदारी है। जबकि राकेश गंगवाल के पास कंपनी में 4.53 प्रतिशत यानी 1,75,30,493 शेयर हैं।
मोटी संपत्ति के मालिक हैं राहुल और राकेश
शुक्रवार को बीएसई पर इंडिगो के शेयर 66.30 रुपये (1.22 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 5371.30 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। सिर्फ इंडिगो में 1,75,30,493 शेयरों की वैल्यू निकाली जाए तो राकेश गंगवाल के पास अभी भी 9416 करोड़ रुपये के शेयर हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025 तक राहुल भाटिया की नेट वर्थ 8.1 बिलियन डॉलर है। फोर्ब्स रिच लिस्ट के मुताबिक, भाटिया दुनिया के अरबपतियों में 420वें नंबर पर हैं। डेटा के मुताबिक, भारत में चल रहे इंडिगो संकट के बीच, शुक्रवार को राहुल भाटिया की नेट वर्थ में 1.02% या 84 मिलियन डॉलर की गिरावट आई।



































