Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. रूस ने किया यूक्रेन पर सबसे बड़ा ड्रोन-मिसाइल हमला, शांति प्रयासों के बीच दागीं 653 ड्रोन और 51 मिसाइलें

रूस ने किया यूक्रेन पर सबसे बड़ा ड्रोन-मिसाइल हमला, शांति प्रयासों के बीच दागीं 653 ड्रोन और 51 मिसाइलें

रूस ने यूक्रेन पर दिसंबर के हफ्ते में सबसे बड़ा हमला किया है। इस दौरान कई इमारतें ढह गई हैं। 8 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Dec 06, 2025 05:37 pm IST, Updated : Dec 06, 2025 05:48 pm IST
यूक्रेन पर रूसी हमले की प्रतीकात्मक फोटो। - India TV Hindi
Image Source : AP यूक्रेन पर रूसी हमले की प्रतीकात्मक फोटो।

कीव: अमेरिका-यूक्रेन के बीच शांति वार्ता के तीसरे दिन की बैठक शुरू होने से ठीक पहले रूस ने शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह तक यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन और मिसाइल हमला किया है। यूक्रेनी वायुसेना के अनुसार, रूस ने कुल 653 ड्रोन और 51 मिसाइलों से हमला बोला। यह हमला उस दिन हुआ जब यूक्रेन अपना सशस्त्र बल दिवस मना रहा था। 

यूक्रेन में अचानक बजने लगे हवाई हमले के सायरन

यूक्रेन के सशस्त्र बल दिवस के दिन अचानक पूरे देश में हवाई हमले के सायरन बजने लगे। यूक्रेनी वायुसेना ने बताया कि उसके रक्षा तंत्र ने 585 ड्रोन और 30 मिसाइलों को मार गिराया या निष्क्रिय कर दिया। फिर भी 29 जगहों पर हमले सफल रहे। यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री इहोर क्लिमेंको ने कहा कि इन हमलों में कम से कम 8 लोग घायल हुए हैं। कीव क्षेत्र में ही कम से कम 3 लोग जख्मी हुए। ड्रोन की मौजूदगी यूक्रेन के सबसे पश्चिमी लवीव क्षेत्र तक देखी गई। 

बिजली संयंत्र और ऊर्जा ढांचे पर मुख्य हमला 

यूक्रेन की राष्ट्रीय ऊर्जा कंपनी यूक्रेनेर्गो ने टेलीग्राम पर लिखा कि रूस ने कई क्षेत्रों में बिजली स्टेशनों और अन्य ऊर्जा ढांचे पर “बड़े पैमाने पर मिसाइल-ड्रोन हमला” किया। राष्ट्रपति  जेलेंस्की ने कहा कि ऊर्जा सुविधाएं ही इन हमलों का मुख्य निशाना थीं। उन्होंने बताया कि कीव क्षेत्र के फास्टिव शहर में रेलवे स्टेशन पर ड्रोन हमले से पूरी तरह जलकर राख हो गया। यूक्रेन ने भी रूस पर पलटवार किया। वहीं रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसकी वायु सेना ने रात भर में रूसी क्षेत्र पर मंडराये 116 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए। रूसी टेलीग्राम चैनल ‘आस्त्रा’ ने दावा किया कि यूक्रेन ने रूस के रियाज़ान तेल रिफाइनरी पर हमला किया। चैनल ने वीडियो शेयर किया, जिसमें रिफाइनरी में आग और धुएं का गुबार दिख रहा है। 

यूक्रेन के ऊर्जा ठिकाने पहले भी रहे हैं रूस के निशाने पर

यूक्रेन के ऊर्जा ठिकाने पहले भी रूस के निशाने पर रहे हैं। यूक्रेन ने इस कथित रूसी हमले पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। रियाज़ान क्षेत्र के गवर्नर पावेल माल्कोव ने कहा कि एक आवासीय इमारत को नुकसान पहुंचा और ड्रोन का मलबा एक “औद्योगिक सुविधा” के परिसर में गिरा, लेकिन रिफाइनरी का जिक्र नहीं किया। पिछले कई महीनों से यूक्रेन लंबी दूरी के ड्रोन से रूसी तेल रिफाइनरियों पर हमले कर रहा है, ताकि मॉस्को को युद्ध के लिए जरूरी तेल निर्यात आय से वंचित किया जा सके। दूसरी ओर, कीव और उसके पश्चिमी सहयोगी कहते हैं कि रूस लगातार चौथी सर्दी में यूक्रेनी नागरिकों को बिजली, गर्मी और पानी से वंचित करने के लिए बिजली ग्रिड को नष्ट करने की कोशिश कर रहा है। यूक्रेनी अधिकारी इसे “ठंड को हथियार बनाने” की रणनीति कहते हैं।


फ्लोरिडा में अमेरिका के साथ यूक्रेन की तीसरे दिन की वार्ता

ताजा हमला ऐसे समय हुए जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार और यूक्रेनी अधिकारी शनिवार को तीसरे दिन की वार्ता के लिए फिर मिलने वाले हैं। दोनों पक्षों का कहना है कि युद्ध के बाद यूक्रेन के लिए सुरक्षा ढांचे पर समझौता बनाने में प्रगति हुई है। शुक्रवार की बैठक के बाद अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ, ट्रंप के दामाद जैरेड कुशनर और यूक्रेनी वार्ताकार रुस्तम उमेरोव व अंद्रीय ह्नातोव ने संयुक्त बयान में कहा कि कोई भी “वास्तविक प्रगति” अंततः इस बात पर निर्भर करेगी कि “रूस दीर्घकालिक शांति के लिए गंभीर प्रतिबद्धता दिखाने को तैयार है या नहीं”। ट्रंप प्रशासन लगभग चार साल पुराने इस युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिका-मध्यस्थता वाले प्रस्ताव पर कीव और मॉस्को को सहमत कराने की कोशिश कर रहा है। (एपी)

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement