Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दुनिया भर में सैकड़ों लोगों की जान ले चुकी है नाइट क्लब की आग, पिछले एक दशक की घटनाएं

दुनिया भर में सैकड़ों लोगों की जान ले चुकी है नाइट क्लब की आग, पिछले एक दशक की घटनाएं

नॉर्थ गोवा के अरपोरा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में शनिवार देर रात लगी भीषण आग ने कम से कम 25 लोगों की जान ले ली। मृतकों में चार पर्यटक और 14 नाइट क्लब के कर्मचारी हैं।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Dec 07, 2025 03:02 pm IST, Updated : Dec 07, 2025 03:02 pm IST
Goa Nightclub fire- India TV Hindi
Image Source : PTI गोवा के नाइट क्लब में आग

नई दिल्ली: नॉर्थ गोवा के अरपोरा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में शनिवार देर रात लगी भीषण आग ने कम से कम 25 लोगों की जान ले ली। मृतकों में चार पर्यटक और 14 नाइट क्लब के कर्मचारी हैं जबकि सात अन्य की पहचान की जा रही है। राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है। वहीं इस घटना ने इस साल मार्च में नॉर्थ मैसेडोनिया के एक नाइट क्लब में लगी भीषण आग से जुड़ी उस भयावह घटना की याद दिला दी जिसमें 62 लोगों की मौत हुई थी। 

पिछले एक दशक में ऐसी कुछ अन्य बड़ी घटनाएं इस प्रकार हैं : 

  1. अक्टूबर 2015: रोमानिया के बुखारेस्ट स्थित ‘कोलेक्टिव नाइट क्लब’ में आग लगने से 64 लोगों की मौत हो गई। बैंड ‘गुडबाय टू ग्रेविटी’ के प्रदर्शन के दौरान आतिशबाजी से क्लब के ज्वलनशील पॉलीयूरेथेन फोम में आग लग गई। आग तेजी से फैल गई और लोगों को बचने का मौक नहीं मिल पाया।
  2. दिसंबर 2016: कैलिफोर्निया के ओकलैंड में ‘घोस्ट शिप’ गोदाम में लगी आग में 36 लोगों की मौत हो गई। ओकलैंड के इतिहास की सबसे भीषण आग एक इलेक्ट्रॉनिक संगीत और नृत्य पार्टी के दौरान लगी थी।
  3. जनवरी 2022: कैमरून के याओंडे स्थित एक नाइट क्लब में आग लगने से 16 लोगों की मौत हो गई। क्लब में शैंपेन परोसे जाने के दौरान जलाए गए पटाखों के चलते आग लगने की यह घटना हुई।
  4. जनवरी 2022: इंडोनेशिया के पश्चिमी पापुआ प्रांत के सोरोंग नाइट क्लब में आग लगने से 19 लोगों की जान चली गई। क्लब को इमारत के अंदर दो समूहों के बीच झड़प के कारण जला दिया गया था।
  5. अगस्त 2022: बैंकॉक, थाईलैंड के ‘माउंटेन बी’ नाइट क्लब में आग लगने से 23 लोगों की जलकर मौत हो गई। संभवतः शॉर्ट सर्किट या इलेक्ट्रिक सिस्टम में किसी समस्या के कारण आग लगी।
  6. अक्टूबर 2023: स्पेन के मर्सिया में एक नाइट क्लब परिसर में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई। आग संभवतः बिजली की खराबी के कारण लगी थी।
  7. अप्रैल 2024: इस्तांबुल के मास्करेड नाइट क्लब में आग लगने से 29 लोगों की मौत हो गई। आग उस समय लगी जब क्लब रिनोवेशन कार्य के लिए बंद था।
  8. मार्च 2025: उत्तरी मैसेडोनिया के एक नाइट क्लब में आग लगने से 62 लोगों की मौत हो गई। आग तब लगी जब घर के अंदर आतिशबाजी की चिंगारी छत से टकराई और उसमें आग लग गई।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement