Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. हवाई में हुआ दुनिया का सबसे भयानक "Kilauea" ज्वालामुखी विस्फोट, 400 मीटर ऊंचे उठे लावा-राख; देखें VIDEO

हवाई में हुआ दुनिया का सबसे भयानक "Kilauea" ज्वालामुखी विस्फोट, 400 मीटर ऊंचे उठे लावा-राख; देखें VIDEO

दुनिया के सर्वाधिक सक्रिया ज्वालामुखियो में शुमार हवाई का किलाउआ शनिवार की रात 11.45 बजे अचानक जागृत हो गया। इससे आसमान में 400 मीटर ऊंचाई तक लावा-राख के फव्वारे छूटते दिख रहे हैं।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Dec 07, 2025 02:25 pm IST, Updated : Dec 07, 2025 02:25 pm IST
हवाई में जागृत हुआ विशाल ज्वालामुखी किलाउआ।- India TV Hindi
Image Source : X@NEXTA_TV हवाई में जागृत हुआ विशाल ज्वालामुखी किलाउआ।

होनोलूलू (हवाई): अमेरिका के हवाई द्वीप समूह में स्थित विश्व के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में शुमार कीलाउआ फिर से जाग उठा है। इससे आग और लावा-राख की लपटें 400 मीटर यानी 1300 फीट की ऊंचाई तक उठती देखी जा रही हैं। ज्वालामुखी विस्फोट का ऐसा वीडियो देखकर रूह कांप उठेगी। वैज्ञानिकों के अनुसार यह पिछले कई दशकों में दुनिया में हुआ सबसे भयंकर ज्वालामुखीय विस्फोट है। 

आज तड़के शुरू हुआ भयानक विस्फोट

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने रविवार तड़के घोषणा की कि कीलाउआ के हलमाउमाउ क्रेटर में भयानक विस्फोट शुरू हो गया है और इस बार का दृश्य बेहद दुर्लभ है। क्रेटर के अंदर एकसमान लगभग 3 लावा फव्वारे उछल रहे हैं, जिनमें से हरेक की ऊंचाई लगभग 400 मीटर (1,300 फीट) तक पहुंच रही है। USGS के वैज्ञानिकों के अनुसार, इतनी ऊंचाई तक तीन समानांतर लावा फव्वारे एक साथ फूटना कीलाउआ के इतिहास में भी बहुत कम देखा गया है।

 

पूरा आसमान हुआ लाल

बताया जा रहा है कि विस्फोट शनिवार देर रात करीब 11:45 बजे (स्थानीय समय) शुरू हुआ। कुछ ही मिनटों में लावा फव्वारे आसमान को लाल कर देते हैं और रात के अंधेरे में यह नजारा दूर से भी साफ दिखाई दे रहा है। अभी तक लावा केवल क्रेटर के अंदर ही सीमित है और हवाई वोल्केनोज नेशनल पार्क के बाहर किसी इलाके को खतरा नहीं है। पार्क का वह हिस्सा पहले ही बंद कर दिया गया है। 

हवाई में असाधारण घटना

USGS हवाई वोल्केनो ऑब्जर्वेटरी के प्रमुख वैज्ञानिक केन होन ने कहा, “यह एक असाधारण घटना है। तीन फव्वारे एकदम समान ऊंचाई और तालमेल में फूट रहे हैं – ऐसा दृश्य पिछले कई दशकों में नहीं देखा गया। यह कीलाउआ की शक्ति और सुंदरता दोनों का प्रमाण है।” अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है। आसपास के इलाकों में हल्की राख गिरने की संभावना जताई गई है, इसलिए स्थानीय लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है। कीलाउआ पिछले कुछ सालों से लगातार सक्रिय रहा है। 

2018 में भी हुआ था बड़ा विस्फोट

इससे पहले 2018 में भी इस ज्वालामुखी में भयानक विस्फोट हुआ था, जिसने सैकड़ों घरों को नष्ट कर दिया था, लेकिन इस बार का विस्फोट अभी क्रेटर तक सीमित है। फिर भी वैज्ञानिक 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं। हवाई के पर्यटन विभाग ने कहा है कि यह प्राकृतिक घटना दुनिया भर के पर्यटकों के लिए एक दुर्लभ अवसर है, लेकिन सुरक्षा सबसे ऊपर है। पार्क के बंद हिस्सों में जाने की सख्त मनाही है।

सोशल मीडिया पर तहलका

सोशल मीडिया पर पहले ही हैशटैग #KilaueaEruption और #HawaiiVolcano ट्रेंड करने लगे हैं। लोग दूरबीन और ड्रोन से लिए गए वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें तीन विशाल लावा के स्तंभ रात के आकाश को चीरते दिख रहे हैं।कीलाउआ को हवाई द्वीप की मूल निवासी देवी पेले का निवास माना जाता है। स्थानीय लोग इस विस्फोट को पेले के जागने की संज्ञा दे रहे हैं।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement