Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. कैरेबियन सागर में ड्रग तस्करों की नाव पर अमेरिका ने किया फिल्मी अंदाज में कब्जा, सैकड़ों नशीले पैकेट बरामद

कैरेबियन सागर में ड्रग तस्करों की नाव पर अमेरिका ने किया फिल्मी अंदाज में कब्जा, सैकड़ों नशीले पैकेट बरामद

अमेरिकी नौसेना ने यह कार्रवाई ऐसे समय में की है, जब वेनेजुएला पर अमेरिका पहले से ही ड्रग तस्करी को संरक्षण देने का आरोप लगा रहा है। ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में कैरिबियाई क्षेत्र में नौसेना की तैनाती और बढ़ाई है।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Dec 07, 2025 06:32 pm IST, Updated : Dec 07, 2025 06:32 pm IST
कैरेबियन सागर (फाइल)- India TV Hindi
Image Source : AP कैरेबियन सागर (फाइल)

मियामी (अमेरिका): कैरेबियन सागर में अमेरिकी तटरक्षक बल और नौसेना ने ड्रग तस्करों की नाव पर एक सनसनीखेज ऑपरेशन किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे अमेरिकी कमांडो एक छोटी नाव पर चढ़ते हैं और तीन संदिग्धों को बंदूक की नोंक पर  सरेंडर करा देते हैं। इसके बाद नाव के अंदर छिपे रंग-बिरंगे प्लास्टिक के सैकड़ों ड्रग के बंडल बरामद किए गए।

तस्करों के पास भारी मात्रा में थी कोकीन

बरामद किए गए नशीले पदार्थों में सबसे ज्यादा कोकीन और अन्य मादक पदार्थ थे। वीडियो में दिख रहा है कि फिल्मी अंदाज में अमेरिकी कमांडो नाव पर उतरते हैं। इसके बाद तीनों संदिग्ध तुरंत घुटनों के बल बैठते हुए लेट जाते हैं।   अमेरिकी सैनिक नाव के अंदर से नीले, पीले, लाल और हरे रंग के प्लास्टिक में लिपटे भारी-भारी बंडल निकालते हैं। हर बंडल पर अलग-अलग कोड और निशान बने हुए हैं।

 

वेनेजुएला तट से 120 समुद्री मील दूर हुई कार्रवाई

अमेरिकी दक्षिणी कमान ने आधिकारिक बयान में बताया कि यह कार्रवाई शुक्रवार रात को वेनेजुएला के तट से करीब 120 समुद्री मील दूर हुई। जब्त किए गए ड्रग्स का वजन लगभग 2,800 किलोग्राम (2.8 टन) बताया जा रहा है, जिसकी खुले बाजार में कीमत 8.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 720 करोड़ रुपये) से अधिक है। तीनों संदिग्ध वेनेजुएला के नागरिक हैं। उन पर आरोप है कि वे मध्य अमेरिका से कोलंबिया और वेनेजुएला के रास्ते ड्रग्स को अमेरिका और यूरोप भेजने की कोशिश कर रहे थे।

200 टन से ज्यादा कोकीन जब्त

अमेरिकी तटरक्षक बल के अनुसार इस साल 200 टन से ज्यादा कोकीन जब्त की गई है। पिछले कुछ महीनों में ड्रग तस्कर रंग-बिरंगे प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे हैं। ताकि हवाई गश्त के दौरान ये बंडल समुद्र में फेंकने पर मछली के चारे जैसे दिखें और रडार से बच जाएं, लेकिन इस बार अमेरिकी नौसेना की अत्याधुनिक नाइट विजन और इंफ्रारेड तकनीक ने उनकी सारी चाल नाकाम कर दी।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement