9 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इस टी-20 सीरीज में टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल चोट के बाद वापसी करते हुए नजर आएंगे। कोलकाता में खेले गए साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान शुभमन गिल के गर्दन में खिंचाव आ गया था । उस चोट की वजह से वह वनडे सीरीज से भी बाहर थे। ऐसे में अब वह पूरी तरह से फिट हो गए हैं और अब टी-20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक सिर्फ 8 रन बना पाए हैं गिल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में शुभमन गिल के रिकॉर्ड की बात करें तो वह अब तक कुछ खास नहीं रहा है। इस टीम के खिलाफ टी-20 फॉर्मेट में शुभमन गिल ने सिर्फ दो मैच खेले हैं और वहां उनके बल्ले से 2 पारियों में सिर्फ 8 रन आए हैं। उन्होंने ये 8 रन 8 गेंदों में यानी कि 100 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। ऐसे में इस पांच मैचों की टी-20 सीरीज में शुभमन गिल अपने आंकड़े में सुधार करना चाहेंगे। अब इस सीरीज में उनके बल्ले से कितने रन निकलते हैं ये देखना दिलचस्प होगा।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कैसा रहा था शुभमन का प्रदर्शन?
इससे पहले शुभमन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। उस सीरीज में भी पांच टी-20 मैच खेले गए थे और वहां उनके बल्ले से पांच पारियों में 44 के औसत से 132 रन आए थे। हालांकि इस सीरीज में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं आई थी। इस सीरीज में उनका हाईएस्ट स्कोर 46 रन का था। उस सीरीज के आखिरी मैच में शुभमन गिल को तेज शुरुआत जरूर मिली थी लेकिन वो मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। उस मुकाबले में शुभमन ने नाबाद 29 रन बनाए थे।
1000 T20I रन पूरे कर सकते हैं शुभमन गिल
टी-20 इंटरनेशनल में शुभमन गिल के आंकड़े की बात करें तो वहां उन्होंने अब तक 33 मैचों की 33 पारियों में 29.89 के औसत से 837 रन बनाए हैं। इस सीरीज में उनके पास अपने T20I करियर में 1000 रन पूरा करने का मौका होगा। ऐसा करने के लिए इस पांच मैच में उन्हें 163 रन बनाने होंगे। इस फॉर्मेट में शुभमन अब तक एक शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। टी-20 फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट 140.43 का रहा है।
यह भी पढ़ें
जसप्रीत बुमराह पहले T20I में कर सकते हैं बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय