भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज को टीम इंडिया 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही। वहीं अब दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में होगा। साल 2026 की शुरुआत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए दोनों टीमों के लिए ये टी20 सीरीज काफी अहम रहने वाली है, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन पर सबसे ज्यादा सभी की नजरें रहेंगे। सूर्या का बल्ले से ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेली गई टी20 सीरीज में प्रदर्शन बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार देखने को नहीं मिला था, ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले उनका फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। वहीं सूर्यकुमार यादव के पास इस टी20 सीरीज में बल्ले से एक बड़ा कारनामा भी करने का मौका होगा।
सूर्या एक शतक लगाते ही कर लेंगे रोहित शर्मा की बराबरी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव यदि एक शतकीय पारी खेलने में कामयाब होते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे। सूर्या अभी तक टी20 इंटरनेशनल में 4 शतकीय पारियां खेलने में कामयाब हुए हैं, वहीं पहले नंबर पर संयुक्त रूप से रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल 5-5 शतकीय पारियों के साथ काबिज हैं। ऐसे में सूर्या के पास इन दोनों ही खिलाड़ियों की बराबरी करने का मौका है। सूर्यकुमार यादव ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 95 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.72 के औसत से 2754 रन बनाए हैं।
रोहित को इस मामले में भी सूर्या के पास पीछे छोड़ने का मौका
सूर्यकुमार यादव का साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन देखा जाए तो उन्होंने 11 मैचों में 41.33 के औसत से 372 रन बनाए हैं, जिसमें वह अभी अफ्रीकी टीम के खिलाफ भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा 429 रनों के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं, जिसमें यदि आगामी 5 मैचों की टी20 सीरीज में सूर्या 58 रन और बनाने में कामयाब होते हैं तो वह अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
ये भी पढ़ें
अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम खेलेगी T20I सीरीज, एक क्लिक में पूरा शेड्यूल; कहां होगा पहला मैच
अब इस टूर्नामेंट में खेलेंगे यशस्वी जायसवाल, ODI में पहला शतक जड़ने के बाद बनाया मन