A
Hindi News खेल क्रिकेट अर्शदीप सिंह का विजय हजारे ट्रॉफी में खोला पंजा, पंजाब ने 38 गेंदों में मुकाबला किया खत्म

अर्शदीप सिंह का विजय हजारे ट्रॉफी में खोला पंजा, पंजाब ने 38 गेंदों में मुकाबला किया खत्म

VHT 2025-26: पंजाब और सिक्किम के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में अर्शदीप सिंह का गेंद से कहर देखने को मिला है, जिसमें वह इस सीजन में अपना पहला लिस्ट-ए मैच खेलने के साथ 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे।

Arshdeep Singh- India TV Hindi Image Source : PTI अर्शदीप सिंह

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में राउंड 5 के मुकाबले तीन जनवरी को खेले जा रहे हैं, जिसमें पंजाब और सिक्किम के बीच जयपुर के जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड में खेले जा रहे मैच में पंजाब की टीम से शानदार गेंदबाजी मुकाबला देखने को मिला है। इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जिसमें इस सीजन घरेलू क्रिकेट में अपना पहला लिस्ट-ए मुकाबला खेलने उतरे टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का गेंद से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें वह पांच विकेट लेने में कामयाब रहे। अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी के चलते सिक्किम की टीम सिर्फ 75 रन बनाकर सिमट गई। वहीं पंजाब ने इस मुकाबले में टारगेट को 6.2 ओवर्स में हासिल करने के साथ दस विकेट से जीत हासिल की।

अर्शदीप के आगे बेबस दिखे सिक्किम के बल्लेबाज

पंजाब की तरफ से इस सीजन पहला लिस्ट-ए मुकाबला खेल रहे अर्शदीप सिंह का मुकाबले की शुरुआत से गेंद से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें उन्होंने प्राणेश छेत्री के रूप में अपना पहला विकेट हासिल किया, वहीं इसके बाद अर्शदीप ने अपना दूसरा शिकार क्रांति कुमार को बनाया जबकि तीसरा विकेट उन्होंने पालजोर तमांग के रूप में हासिल किया। अर्शदीप सिंह ने चौथा विकेट सिक्किम टीम के कप्तान ली योंग लेपचा के रूप में हासिल किया, वहीं अंकुर मलिक को अर्शदीप सिंह ने अपना पांचवां शिकार बनाया। सिक्किम के खिलाफ मैच में अर्शदीप सिंह ने कुल 10 ओवर्स की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 34 रन देने के साथ 5 विकेट हासिल किए। वहीं इसके अलावा सुखदीप बाजवा और मयंक मारकंडे भी 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे जबकि गुरनूर बरार ने एक विकेट हासिल किया।

प्रभसिमरन और हरनूर की जोड़ी ने दिलाई पंजाब को आसान जीत

सिक्किम की टीम को 75 के स्कोर पर समेटने के साथ पंजाब की टीम इस मुकाबले को आसानी से जीतने में भी कामयाब रही, जिसमें उनकी तरफ से ओपनिंग में उतरी कप्तान प्रभसिमरन सिंह और हरनूर सिंह की जोड़ी ने मिलकर टारगेट को 6.2 ओवर्स में हासिल कर लिया। पंजाब की ये विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में ग्रुप-सी में पांच मैचों में चौथी जीत है जिसमें उन्हें सिर्फ एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब उनको अपना अगला मैच 6 जनवरी को गोवा की टीम के खिलाफ खेलना है।

ये भी पढ़ें

क्या स्टीव स्मिथ लेने वाले हैं रिटायरमेंट? सिडनी टेस्ट से पहले दिग्गज बल्लेबाज ने तोड़ी चुप्पी

शुभमन गिल आखिर क्यों नहीं खेल रहे विजय हजारे ट्ऱॉफी का मुकाबला? सिक्किम के खिलाफ प्लेइंग 11 से हैं बाहर

Latest Cricket News